कनाडा में पढ़ाई करने गई रुद्रपुर निवासी युवती को टोरंटो में अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, बिटिया की मौत की खबर के बाद परिजनों में मचा कोहराम

Rudrapur resident girl who went to study in Canada was crushed by an uncontrolled car in Toronto, there was chaos in the family

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,रूद्रपुर।कनाडा मैं पढ़ाई करने के लिए गई युवती की
टोरंटों में अनियंत्रित कार की टक्कर से  दर्दनाक मौत हो गयी। मृतका रुद्रपुर से सटे ग्राम शिमला पिस्तौर की रहने वाली है। दुर्घटना की खबर के बाद जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शिमला पिस्तौर निवासी हाल निवासी आइडिया कॉलोनी लालपुर 23 वर्षीय कीर्ति बवेजा पुत्री गणेश बवेजा लगभग चार माह पूर्व कनाडा के टोरंटो में पढ़ाई करने के लिए गई थी। पढ़ाई के साथ-साथ वह एक होटल में जॉब भी कर रही थी कनाडा के समय अनुसार कल प्रातः 3 से 4 बजे के बीच वह अपनी ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने कमरे पर जा रही थी इस दौरान पीछे से तेज गति से आई अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। कार चालक थोड़ी दूर जाकर कार छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार चालक पीछे भी कई गाड़ियों को टक्कर मार चुका था और पुलिस से बचने के लिए बहुत तेज गति से जा रहा था। कार पर नियंत्रण खो देने के चलते उसने कीर्ति को टक्कर मार दी जैसे ही यह खबर यहां कीर्ति के परिवार वालों को मिली घर में कोहराम मच गया। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों में असमंजस की स्थिति बन गई है क्योंकि उनकी बेटी की डेड बॉडी किस प्रकार मंगाई जाए उनको कुछ भी जानकारी नहीं है और एंबेसी में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहां उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। युवती के परिजनों ने बेटी के शव को यहां लाये जाने के लिए मदद की गुहार लगायी है।