उत्तराखंड सरकार का संशोधित आदेश: गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर अब 25 नवम्बर को रहेगा अवकाश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के सार्वजनिक अवकाश की तारीख में आंशिक संशोधन किया है। पहले यह अवकाश 24 नवम्बर 2025 (सोमवार) को निर्धारित था, जिसे अब बदलकर 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राशन कार्ड KYC: खाद्य मंत्री रेखा आर्या का बड़ा फैसला, 'ई-KYC न होने पर भी नहीं रुकेगा राशन'

🔔 संशोधित अवकाश विवरण

 

  • पुरानी तारीख: 24 नवम्बर 2025 (सोमवार)।

  • नई तारीख: 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार)।

  • लागू: प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

🚫 अपवाद (Exclusions)

 

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह अवकाश निम्न प्रतिष्ठानों पर लागू नहीं होगा:

  • उत्तराखंड सचिवालय।

  • उत्तराखंड विधानसभा।

  • वे कार्यालय जहाँ 5-दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ को मिलेगी बड़ी राहत: टनकपुर-तवाघाट NH बाइपास के निर्माण का रास्ता साफ, जनसुनवाई में नहीं मिली बड़ी आपत्ति

सरकार के इस संशोधन के बाद अब गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश 24 के स्थान पर 25 नवम्बर को मनाया जाएगा।