ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम तेज़ी से जारी, 2026 तक पहाड़ों पर दौड़ेगी ट्रेन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम तेज़ी से चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस परियोजना की नवीनतम तस्वीरें साझा करते हुए बताया है कि पहाड़ों पर ट्रेन चलाने का सपना जल्द ही पूरा होगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के 2026 तक पूरा होने का अनुमान है।


परियोजना से जुड़ी प्रमुख जानकारी

 

  • लंबाई: यह रेल लाइन 125.20 किलोमीटर लंबी होगी।
  • निर्माण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में इसका निर्माण आधुनिक मशीनों की मदद से किया जा रहा है।
  • कनेक्टिविटी: यह परियोजना राज्य के पांच जिलों—देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, और चमोली—को आपस में जोड़ेगी।
  • सुरंगें: लैंडस्लाइड के खतरों को देखते हुए इस रेल लाइन का अधिकांश हिस्सा सुरंगों में बनाया गया है। इसमें 105 किलोमीटर लंबी 16 मुख्य सुरंगें और 98 किलोमीटर लंबी 12 एस्केप सुरंगें शामिल हैं।
  • स्टेशन: इस लाइन पर 12 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कारोबारी पति ने ससुर से ठगे लाखों, फिर पत्नी के नाम पर लोन लेकर हुआ लापता

परियोजना के फायदे

 

यह रेल लाइन उत्तराखंड के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण साबित होगी:

  • परिवहन: यह पहाड़ों में एक ऑल-वेदर परिवहन विकल्प उपलब्ध कराएगी, जिससे यात्रा सुगम हो जाएगी।
  • यात्रा का समय: ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक का यात्रा समय 7 घंटे से घटकर सिर्फ 2 घंटे रह जाएगा।
  • पर्यटन और रोज़गार: रेल लाइन बनने से पर्यटन को नए आयाम मिलेंगे और स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे आर्थिकी में भी वृद्धि होगी।
  • सामरिक महत्व: यह परियोजना चारधाम यात्रा के साथ-साथ चीन सीमा तक पहुँचने में भी बहुत सहायक होगी।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: महिला पुलिसकर्मी ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति, लगाया उत्पीड़न का गंभीर आरोप

क्या आप इस परियोजना को उत्तराखंड के विकास में एक मील का पत्थर मानते हैं?

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 8 महीने की गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें