रामनगर : कोसी बैराज के पास जंगल से युवक का सड़ा-गला शव हुआ बरामद, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में कोसी बैराज के पास जंगल से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत कई दिन पहले हो चुकी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें 👉  शादी से 2 दिन पहले करवाई मंगेतर की हत्या : युवती ने प्रेमी को फोटो भेज तुड़वाईं हड्डियां, कोमा में जाकर मौत

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मुरादाबाद निवासी 21 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है. रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मौत के असली कारणों को जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में पता चला है कि अंकित 13 मार्च को मुरादाबाद से काशीपुर अपनी मौसी के घर होली मनाने आया था. 17 मार्च को काशीपुर से अपने घर मुरादाबाद के लिए निकला था. लेकिन घर नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : रसोई में खाना बनाने के लिए गई किशोरी को वहां पहले से मौजूद सांप ने डसा, मौत

परिजनों ने काशीपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस से न्याय की मांग की है.

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ : देश का पहला सरकारी स्कूल, जहां स्टूडेंट्स को पढ़ा रही चीन से आई AI रोबोट टीचर

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad