रामनगर : कोसी बैराज के पास जंगल से युवक का सड़ा-गला शव हुआ बरामद, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में कोसी बैराज के पास जंगल से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत कई दिन पहले हो चुकी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2025 के एडमिट कार्ड जारी, 27 सितंबर को होगी परीक्षा

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मुरादाबाद निवासी 21 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है. रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मौत के असली कारणों को जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में पता चला है कि अंकित 13 मार्च को मुरादाबाद से काशीपुर अपनी मौसी के घर होली मनाने आया था. 17 मार्च को काशीपुर से अपने घर मुरादाबाद के लिए निकला था. लेकिन घर नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : दो दिन की छुट्टी पर 7 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा, हाथ की हड्डी टूटी

परिजनों ने काशीपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस से न्याय की मांग की है.

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की महिला को 12 साल बाद मिला न्याय, रेस्टोरेंट से खरीदी पानी की बोतल बन गई थी जान के लिए आफत,अब कोर्ट ने संचालक को सुनाई यह सजा

 

Ad Ad Ad