रुद्रपुर : नाले में मिली युवक की सड़ी-गली लाश, हत्या कि आशंका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका सड़ा गला शव ट्रांजिट कैंप में ठाकुर नगर और शिवनगर के बीच बहने वाले नाले में बरामद हुआ है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस के मुताबिक शव पांच-छह दिन पुराना है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका गया है।

शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास यहां ठाकुर नगर और शिवनगर के बीच बहने वाले नाले में स्थानीय लोगों को एक शव दिखाई दिया। इसी बीच मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। चर्चाएं थी कि युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंका गया है। इस पर किसी ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर सीओ ओमप्रकाश व थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि लाश पांच-छह दिन पुराना लग रही है। सड़ीगली लाश होने के कारण शरीर में चोट के निशान भी नहीं दिख रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

सीओ ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही किच्छा, पंतनगर, रुद्रपुर, गदरपुर के साथ ही यूपी के सीमावर्ती थाना पुलिस से भी संपर्क कर हाल फिलहाल में लापता हुए लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

सैकड़ों की तादाद में जुटे लोग, संभालना मुश्किल

नाले में लाश मिलने के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। यही नहीं आसपास बने घरों की छतों पर भी चढ़कर लोग पुलिस की कार्रवाई देखते रहे। लोगों की भीड़ के चलते पुलिस को शव का पंचनामा भरने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पर पुलिस कर्मियों ने मुश्किल से भीड़ को वहां से हटाकर आगे की कार्रवाई की।