रुद्रपुर : ई-रिक्शा चालक रिक्शा रोकने की बजाए महिला सिपाही को जबरन पूरे शहर में घूमता रहा, कड़ी मशक्कत के बाद आया पकड़ मे

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर,  शहर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि एक महिला सिपाही ने अपने गंतव्य पर रुकने को कहा तो ई-रिक्शा चालक रिक्शा रोकने की बजाए महिला सिपाही को जबरन पूरे शहर में घूमता रहा। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस ने चालक को पकड़ा और दस्तावेज नहीं होने पर रिक्शा को सीज कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी लोन ऐप ठगी के मास्टरमाइंड को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा, चीन से जुड़े तार

इंदिरा चौक पर एक महिला सिपाही ई-रिक्शा पर बैठी और डीडी चौक पर उतारने को कहा। बताया जा रहा है कि चालक ने महिला सिपाही को रिक्शा पर बैठाकर तेज गति से वाहन चलाने लगा और बताए चौक के स्थान पर शहर में घुमाने लगा। रुकने का इशारा करने के बाद भी रिक्शा नहीं रोका तो महिला सिपाही ने इसकी सूचना यातायात पुलिस को फोन पर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक शख्स ने पांच महिलाओं से की शादी, रहस्यमय व्यवहार से खुला भेद

पुलिस ने रिक्शा चालक का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद भगत सिंह चौक से दबोच लिया और यातायात चौकी लाकर पूछताछ की। जब पुलिस ने ई-रिक्शा के दस्तावेज मांगे तो चालक पर कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने ई-रिक्शा को सीज कर दिया। उधर यातायात निरीक्षक नरेंद्र आर्या ने बताया कि ई-रिक्शा चालक निर्धारित मार्ग को छोड़कर बेवजह शहर में घूम रहा था और दस्तावेज नहीं होने के कारण ही कार्रवाई की है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  धामी के विज़न को रिद्धिम की उड़ान, ‘मिशन संवाद’ बना पुलिस बल की नई ताकत

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें