रुद्रपुर: शर्मनाक! हिस्ट्रीशीटर माता-पिता ने नाबालिग बेटे को बनाया ड्रग्स कूरियर, ₹33 लाख की हेरोइन बरामद

खबर शेयर करें -

गदरपुर/रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर पुलिस और एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें माता-पिता ही अपने 16 वर्षीय बेटे से नशीले पदार्थों की तस्करी करा रहे थे। पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है।

📦 ₹33 लाख की हेरोइन के साथ दबोचा

रविवार रात एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट और गदरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करतारपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया:

  • घेराबंदी: चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक किशोर ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, जिसे पीछा कर दबोच लिया गया।

  • बरामदगी: तलाशी लेने पर किशोर के पास से 112.3 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 33 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान का बयान छोड़ आखिर कौन आया रडार पर—जिस पर घूम गई एसआईटी की सुई

🗨️ पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस की पूछताछ में किशोर ने जो बताया उसने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया:

  1. माता-पिता का आदेश: किशोर ने बताया कि यह हेरोइन उसे उसके पिता शाकिर अली (उर्फ नकटा) और मां शाइन ने दी थी।

  2. डिलीवरी का काम: उसे निर्देश दिया गया था कि स्कूटी से जाकर पुलिया के पास खड़े एक व्यक्ति को यह पैकेट सौंप दे।

  3. अपराधिक पृष्ठभूमि: पुलिस के अनुसार शाकिर अली गदरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और ‘नकटा’ के नाम से कुख्यात है।

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान का बयान छोड़ आखिर कौन आया रडार पर—जिस पर घूम गई एसआईटी की सुई

📉 अपराधियों का ‘पारिवारिक’ इतिहास

पुलिस जांच में सामने आया कि यह दंपति लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है:

  • शाकिर अली (पिता): इस पर अलग-अलग थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं।

  • शाइन (मां): इस पर 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं।

  • कुल मिलाकर पति-पत्नी पर 15 प्राथमिकी (FIR) पहले से दर्ज हैं।


👮 पुलिस की सख्त कार्रवाई

एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि:

  • संरक्षण: नाबालिग किशोर को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

  • तलाश जारी: आरोपी माता-पिता के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान का बयान छोड़ आखिर कौन आया रडार पर—जिस पर घूम गई एसआईटी की सुई
Ad Ad