रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के साथ मिलकर नशे की सप्लाई करने रुद्रपुर आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लाखों रुपये मूल्य की MDMA/मैथामैफ्टामाईन और स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
🚨 गिरफ्तारी और बरामदगी
- स्थान: बगवाड़ा क्षेत्र, रुद्रपुर।
- गिरफ्तार आरोपी: शाहवेज अहमद पुत्र मंजूर अहमद, निवासी चाटो पिपलिया, चौकी भुडिया, थाना बहेडी, जिला बरेली (यूपी)।
- बरामद सामग्री:
- MDMA/मैथामैफ्टामाईन: 37.35 ग्राम
- स्मैक: 11.09 ग्राम
- पकड़ने का तरीका: देर रात गश्त और चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति किच्छा की ओर से आता दिखाई दिया। टीम को देखकर वह डीपीएस स्कूल की ओर भागने लगा, जिसे कुछ दूरी पर दबोच लिया गया।
🗣️ पूछताछ में खुलासा
- नशे की खेप: आरोपी ने बताया कि वह नशे की यह खेप किच्छा से बाबी विर्क नामक व्यक्ति से लेकर आया था।
- सप्लाई का ठिकाना: उसे यह माल बगवाड़ा मंडी में किसी व्यक्ति को देना था, जिसके एवज में उसे अच्छे पैसे मिलने का वादा किया गया था।
- पुलिस की कार्रवाई: सीओ सीटी प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब प्रकाश में आए अन्य आरोपी बाबी विर्क को चिह्नित कर रही है और शाहवेज अहमद का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

