रुद्रपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय डीपीएस वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। रविवार को टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 96 मैच खेले गए, जिनमें कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। इस टूर्नामेंट में रुद्रपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, पिथौरागढ़ और चंपावत के 155 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
टूर्नामेंट का उद्घाटन और मुख्य आकर्षण
टूर्नामेंट का उद्घाटन आईआरएस प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग हल्द्वानी, नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने किया। यह टूर्नामेंट 35+, 40+, 45+, 50+, 55+ और 60+ आयु वर्गों में खेला जा रहा है। पहले दिन के कुछ प्रमुख मुकाबलों में पुरुष एकल 35+ में कुमुद सैनी ने कमलेश नेगी को 15-9, 13-15, 15-12 से हराया। वहीं, पुरुष युगल 50+ में नरेंद्र सिंह जंगपांगी और त्रिलोक सिंह पंचाल की जोड़ी ने जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट का उद्देश्य
डीपीएस के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारने के साथ-साथ आपसी भाईचारे और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देते हैं। टूर्नामेंट के दूसरे दिन, यानी आज, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें