रुद्रपुर: पत्नी और बच्चों को छोड़ दूसरी शादी करने पहुंचा पति, मौके पर पहुंची पहली पत्नी ने रुकवाई शादी

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी करने पहुँच गया। जैसे ही पहली पत्नी को इसका पता चला, वह एक एनजीओ से जुड़ी महिलाओं के साथ मौके पर पहुँच गई और जमकर हंगामा किया, जिससे शादी रुक गई। पुलिस ने पति की काउंसलिंग कर उसे वापस भेज दिया है।


 

क्या था पूरा मामला?

 

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल हत्याकांड: प्रेमी अभिषेक गिरफ्तार, ट्यूशन पढ़ाने के दौरान हुई थी नजदीकियां

सोमवार को बिजनौर के भोगपुर निवासी एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ रुद्रपुर कोतवाली पहुँची। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे बच्चों सहित पीटकर घर से निकाल दिया था। तब से वह अपने मायके में रह रही है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति लगभग पाँच-छह महीने पहले रुद्रपुर के बिंदुखेड़ा में रहने के लिए आ गया था और अब वह वहीं अपनी रिश्तेदारी में दूसरी शादी कर रहा है, जबकि उसने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले: एक में युवक पर आरोप, दूसरे में ससुर पर

महिला ने बताया कि जब वह एनजीओ सदस्यों के साथ मौके पर पहुँची, तो वहाँ एक घर में शादी की तैयारियाँ चल रही थीं, टेंट लगा हुआ था और फेरे की रस्म की तैयारी हो रही थी। यह देखकर महिला और उसके साथ गई एनजीओ सदस्यों ने शादी रुकवाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया, जिससे वर और वधू पक्ष में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कैंची धाम आया सैन्य अफसर निर्वस्त्र मिला, पुलिस ने सेना को सौंपा..जहरखुरानी का अंदेशा

पुलिस ने पति की काउंसलिंग की और उसे बिना दूसरी शादी किए वापस भेज दिया। यह मामला बिना तलाक दूसरी शादी करने की कोशिश और उसके बाद उपजे हंगामे का एक अनोखा उदाहरण है।