उत्तराखंड में बारिश का कहर: भूस्खलन में ग्रामीण घायल, एंबुलेंस फंसी, सड़क मार्ग बाधित

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन और उफनते नदी-नालों के कारण कई जगहों पर हादसे हुए हैं। अल्मोड़ा और रामनगर में ऐसी ही दो प्रमुख घटनाएँ सामने आई हैं, जहाँ एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं एक एंबुलेंस भी घंटों फंसी रही।


 

भिकियासैंण में पहाड़ी से गिरे पत्थर, शख्स गंभीर घायल

 

अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण-बासोट मोटर मार्ग पर मंगलवार शाम अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से पीपलगांव निवासी फकीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग बरसात में बेहद खतरनाक हो जाता है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा दीवारें लगाने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नैनीताल, चंपावत और चमोली में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

 

रामनगर में उफनते नाले से मुसीबत

 

रामनगर-भंडारपानी मार्ग पर टेड़ा गांव के पास एक बरसाती नाले में अचानक बाढ़ आने से रास्ता घंटों तक बंद रहा। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और एक 108 एंबुलेंस भी मरीज को लेकर फंसी रही। इस दौरान कई लापरवाह वाहन चालकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार करने का प्रयास किया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस तरह की लापरवाही को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में हवाई फायरिंग करने वाले 4 युवक गिरफ्तार, एसटीएफ ने पकड़ा हथियार तस्कर

 

प्रशासन की चेतावनी और अपील

 

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए, प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और उफनते नालों को पार करने का जोखिम न लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  कमरा दिखाने के बहाने युवक ने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म,अब बदनाम करने की दे रहा धमकी, पुलिस ने पॉस्को के अंतर्गत किया मुकदमा दर्ज
Ad Ad Ad