दुःखद खबर!वरिष्ठ समाजसेवी संजीव चौधरी का हृदयगति रुकने से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
राजू अनेजा,लालकुआं। नगर के प्रख्यात समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी संजीव चौधरी (60) का मंगलवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नगरवासियों में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वार्ड नंबर 5 निवासी संजीव चौधरी होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्वामी थे और समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे। वह कुछ दिन पूर्व गॉलब्लैडर ऑपरेशन के लिए दिल्ली गए थे, जहां जांच प्रक्रिया के दौरान उन्हें अचानक हृदयाघात हुआ। प्रमुख अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।
संजीव चौधरी, स्वर्गीय चौधरी बदन सिंह के सबसे बड़े पुत्र थे। वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र, एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके छोटे भाई पिंटू चौधरी और अजय चौधरी तथा मां सहित समूचा परिवार इस दुःखद घटना से स्तब्ध है।
मृदुभाषी, मिलनसार और सेवाभावी स्वभाव के चलते संजीव चौधरी शहरवासियों के अत्यंत प्रिय थे। उनके असामयिक निधन से समाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
दिल्ली से शव को देर रात उनके आवास मेट्रोपोलिस कॉलोनी, रुद्रपुर लाया जाएगा। गुरुवार प्रातः 9 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जिसके पश्चात रुद्रपुर श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा।उनके निधन की खबर से समूचे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें