सनकी युवक चाकू लेकर सड़क पर निकला, रास्ते में 5 लोगों को काट डाला, एक बुजुर्ग की हुई मौत

खबर शेयर करें -

राजस्थान के नागौर जिले को तोड़कर बनाए गए डीडवाना कुचामन जिले के मकराना में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सनकी युवक ने नाई की दुकान पर एक बुजुर्ग के चाकू मार दिया और फिर सड़क पर निकल गया.

उसके बाद उसने रास्ते में चाकू चलाते हुए चार और लोगों को काट डाला. इस सनसनीखेज घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने महज आधे घंटे के भीतर इस सनकी युवक को दबोच लिया. आज उसे कोर्ट में पेश किया गया है.

पुलिस के मुताबिक दिल को दहला देने वाली यह वारदात दो दिन पहले 22 सितंबर को मकराना शहर हुई थी. मकराना शहर की दो मस्जिद से पुलिया फाटक की तरफ जाने वाले मार्ग पर सनकी युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया था. सनकी युवक आमीन खत्री (38) ने धारदार चाकू से 75 वर्षीय बुजुर्ग अब्दुल जब्बार की जान ले ली. वहीं सुभाष सेन (54), हजारीलाल (50) और राहगीर दिनेश कुमार (26) तथा पूर्व पार्षद हाजी मोहम्मद हयात गैसावत (75) को जख्मी कर दिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मकराना थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में पुलिस ने उसे वारदात करने के महज 30 मिनट के भीतर ही पकड़ लिया. अन्यथा और वह और भी लोगों को जख्मी कर देता.

आरोपी कहता रहा कि मेरे सामने जो भी आएगा काट डालूंगा

थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने बताया कि आरोपी का रविवार को दोपहर में सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया. बाद में उसे मेड़ता एससी एसटी न्यायालय में पेश किया गया. वारदात के तुरंत बाद आमीन कहता रहा कि जो भी मेरे सामने आएगा उसे काट डालूंगा. मेरे से कोई बच नहीं पाएगा. आरोपी ने पांच लोगों पर हमला किया था. उनमें से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. चार लोग घायल हुए हैं.

आरोपी आमीन को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है

वारदात के बाद भी आमीन को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसकी इस हरकत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. आरोपी के वारदात के समय के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. उसमें वह नग्न अवस्था में हाथ में छुर्रा लेकर घूमता और यहां-वहां लेटता हुआ दिखाई दे रहा है. मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत कर रहे हैं. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने आरोपी से खून लगा चाकू भी बरामद कर लिया है.

Ad Ad