थ्री इडियट्स जैसा नज़ारा : ट्रेन में युवक ने करवाई महिला की डिलीवरी, वीडियो कॉल पर डॉक्टर ने दी गाइडेंस

A scene reminiscent of "3 Idiots": A young man helped a woman deliver a baby on a train, while a doctor provided guidance over a video call.

खबर शेयर करें -

 


राजू अनेजा,मुंबई।मुंबई के राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर देर रात एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सभी को ‘थ्री इडियट्स’ फिल्म की याद दिला दी। यहाँ एक युवक ने चलती ट्रेन में फंसी प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की वीडियो कॉल पर डॉक्टर की मदद से सफल डिलीवरी करवाई। महिला और उसका नवजात दोनों सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार, विकास दिलीप बेद्रे नामक युवक रात करीब 12:40 बजे गोरेगांव से एयरपोर्ट की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन में सफर कर रहा था। तभी ट्रेन में सवार एक गर्भवती महिला को अचानक तेज लेबर पेन शुरू हो गया। यात्रियों ने तुरंत इमरजेंसी चैन खींचकर ट्रेन को राम मंदिर स्टेशन पर रोक दिया, लेकिन वहां पर किसी तरह की मेडिकल सुविधा मौजूद नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार हर की पौड़ी पर 'टीका' लगाने को लेकर विवाद: तीन महिलाओं में जमकर मारपीट, पुलिस ने चालान कर दी सख्त हिदायत

स्थिति बिगड़ती देख विकास ने तुरंत अपनी महिला डॉक्टर मित्र डॉ. देविका को वीडियो कॉल किया। डॉक्टर ने उसे चरणबद्ध तरीके से डिलीवरी करवाने के निर्देश दिए। विकास ने पूरे धैर्य और हिम्मत के साथ डॉक्टर की सलाह पर प्रसव कराया। कुछ ही देर में महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हरीश रावत का सियासी दाँव: कहा- "जब तक ट्रंप को मंडुआ की रोटी खाते नहीं देख लेता, तब तक बूढ़ा नहीं होऊंगा"

इस मानवीय घटना का वीडियो संगीतकार मंजीत ढिल्लों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा —

“ट्रेन रोकने के बाद हमने कोशिश की कि महिला को डॉक्टर तक पहुंचाया जाए, लेकिन कोई सुविधा नहीं थी। तभी विकास ने कमाल कर दिखाया। बच्चे का आधा शरीर बाहर था, आधा अंदर। उस पल उसकी हिम्मत देखकर लगा जैसे भगवान ने उसे उसी क्षण के लिए भेजा हो।”