गिफ्ट में स्कॉर्पियों दूंगी, बस मेरे पति को मार डालो, महिला ने बहन के देवर को दिया ऑफर

खबर शेयर करें -

लखीसराय से एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला को अपने बहन के देवर से प्यार हो गया. जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए ऐसा खौफनाक षड्यंत्र रचा

जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जानकारी के मुताबिक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला तक करवा दिया. जिसमें पति बाल-बाल बच गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच में पत्नी और उसके आशिक की करतूत सामने आ गई.

22 मार्च की रात हुआ था युवक पर हमला

ये बेहद ही चौंका देने वाला मामला जिले के किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा इलाके का है. यहां के रहने वाले पंकज यादव पर 22 मार्च की रात को जानलेवा हमला हुआ था. जिसके घायल पंकज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जब जांच करना शुरू किया तो मामले में बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: इंटरनेट मीडिया दोस्त पर दुष्कर्म और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज

पत्नी ने प्रेमी को दिया स्कॉर्पियों का लालच

लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जांच में सामने आया कि पंकज की पत्नी बिंदु देवी का रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चमघरा निवासी उदय यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उदय रिश्ते में बिंदूके बहन का देवर था और पंकज को भी इस रिश्ते के बारे में जानकारी थी और वह इसका लगातार विरोध कर रहा था. पति के बार-बार इस रिश्ते का विरोध करने से बिंदू नाराज थी और उसने पंकज की हत्या कराने का फैसला किया. लेकिन शुरू में प्रेमी ने साथ नहीं दिया इस पर बिंदू ने उदय को गिफ्ट में स्कॉर्पियों देने का लालच दिया.

आरोपी ने दूसरे आरोपी से कहा – जो प्लान था वह फेल हो गया

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: इंटरनेट मीडिया दोस्त पर दुष्कर्म और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज

घटना के दिन जैसे ही पंकज घर से निकला बिंन्दु कुमारी ने अपने प्रेमी को उसकी लोकेशन भेज दी. लोकेशन मिलते ही उदय जल्लपा के पास पहुंचा. उसने पंकज पर हमला कर दिया. उससे मारपीट भी की. फिर वहां से भाग गया. इसके बाद बिंदू को फोन कर बताया- जो प्लान था वह फेल हो गया है. पंकज अभी मरा नहीं है. यह सुनते ही बिंदू घबरा गई. उधर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि यहां एक युवक घायल हालत में गिरा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तब घायल पंकज को अस्पताल पहुंचाया.

बिंदू ने स्कॉर्पियो देने किया था वादा

आरोपी उदय ने पुलिस को बताया कि पंकज घटना के दिन ससुराल आ रहा था. रास्ते में उसे घेर कर हमने घटना को अंजाम दिया. उस वक्त मेरे साथ और दो लोग थे. मैं उसकी पत्नी से शादी करना चाहता था और वो दिक्कत दे रहा था. उसकी पत्नी मेरे भैया की साली है. 10 साल से हम उसको जानते हैं. उसने मुझसे ऐसे ही कहा था कि मेरे पति को मार दो, रास्ते से हटा दो. ये आने जाने में दिक्कत देता है. फोन करने पर गाली गलौज करता है. मुझे पिस्टल खरीदने के लिए उसने 17 हजार रुपए भी दिए थे. साथ ही स्कॉर्पियो देने का भी वादा किया था. जानकारी के मुताबिक महिला तीन बच्चों की मां है. उदय यादव ने प्रेमिका के साथ मिलकर पंकज के हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार की है. दोनों ने जेल से छूटने के बाद भी साथ रहने की बात कही है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: इंटरनेट मीडिया दोस्त पर दुष्कर्म और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज