6 माह की गर्भवती दलित महिला से रेप का सनसनीखेज मामला, ₹1 लाख देकर मामला रफा-दफा करने का दबाव

खबर शेयर करें -

चकराता (देहरादून): चकराता के एक राजस्व ग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के एक रसूखदार शख्स पर छह माह की गर्भवती दलित महिला से रेप का आरोप लगा है। पीड़ित दंपति ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनके पति को ₹1 लाख रुपये देकर पंचायत के माध्यम से मामला रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।


🔎 घटना का विवरण

  • पीड़िता: चकराता राजस्व ग्राम की निवासी (वर्तमान में पति के साथ विकासनगर में किराए के कमरे में रहती है)।

  • आरोपी: गांव का ही युवक मुकेश

  • घटना की तिथि: 28 नवंबर (बूढ़ी दीवाली के दौरान, जब दंपति गांव गए थे)।

  • कैसे हुई वारदात: महिला ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह कपड़े धोने के लिए घर के पास ही पनियार (पानी का स्रोत) में गई हुई थी। इसी दौरान आरोपी मुकेश पीछे से आया और छेड़खानी करने लगा।

  • अपराध: महिला के चिल्लाने पर आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दिया, और पास के शौचालय में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा और उपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नियमितीकरण और समान वेतन पर कट-ऑफ डेट आगे बढ़ाने पर मंथन

⚠️ दबाव और धमकी

पीड़ित दंपति का आरोप है कि घटना के बाद जब उन्होंने गांव के ‘स्याणा’ (मुखिया/बुजुर्ग) से कानूनी कार्रवाई के लिए मदद मांगी, तो रसूखदार आरोपी ने उनके पति को ₹1 लाख देकर पंचायत के माध्यम से मामले को दबाने की कोशिश की। इसके साथ ही, दंपति को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

राजस्व पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।