‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शुरू, सलमान खान को राजनाथ सिंह ने दी ये खास हिदायत
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। हाल ही में सेट से सलमान की तस्वीरें भी सामने आईं, जिससे उनका लुक भी रिवील हो गया। हालाँकि, फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले इसमें काफी दिक्कतें आ रही थीं, जिसके कारण सलमान खान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करनी पड़ी थी।
फिल्म में ‘एंटी चाइना’ एंगल नहीं
रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटिंग में आ रही दिक्कतों को लेकर सलमान खान ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी। इस दौरान राजनाथ सिंह ने उन्हें एक खास हिदायत दी। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी में किसी भी तरह से चीन को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वैश्विक स्तर पर भारत और चीन के रिश्ते अब बेहतर हो रहे हैं। सलमान खान ने भी रक्षा मंत्री को भरोसा दिलाया कि फिल्म में सिर्फ भारतीय सेना के शौर्य और गौरव को दर्शाया जाएगा और यह किसी भी एंगल से चीन विरोधी नहीं होगी।
क्या बदल जाएगी गलवान की कहानी?
यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुई उस झड़प पर आधारित है, जहाँ भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष हुआ था और कई भारतीय जवान शहीद हुए थे। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि अगर फिल्म चीन विरोधी नहीं होगी, तो क्या सलमान फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कोई फेरबदल करेंगे? इसका जवाब तो फिल्म के रिलीज होने पर ही मिलेगा।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें