राजू अनेजा, काशीपुर।काशीपुर नगर में आस्था और श्रद्धा का ऐतिहासिक पर्व एक बार फिर रंग भरने को तैयार है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी महाराज की 33वीं विशाल शोभायात्रा आगामी 2 सितंबर को धूमधाम और भव्यता के साथ निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगी, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक सहभागिता का संदेश भी देगी।
पूजन-अर्चन और धार्मिक अनुष्ठान का आगाज़
श्री बालाजी मुक्तिधाम सेवक समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रमों का शुभारंभ 31 अगस्त को होगा। इस दिन श्री गणेश पूजन के साथ श्री रामायण पाठ का आरंभ किया जाएगा।
इसके उपरांत 1 सितंबर प्रातः 7:15 बजे देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक संपन्न होगा। संध्या 5:00 बजे रामायण पाठ का विधिवत समापन किया जाएगा।
श्रृंगार दर्शन से शोभायात्रा तक
2 सितंबर की प्रातः बेला में धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
- सुबह 5:00 बजे श्री बालाजी महाराज जी का अभिषेक किया जाएगा।
- 6:00 बजे भक्तों को श्री बालाजी महाराज जी के भव्य श्रृंगार दर्शन का सौभाग्य मिलेगा।
- 8:30 बजे हवन अनुष्ठान संपन्न होगा।
इसके उपरांत शाम 4:00 बजे नगर की ऐतिहासिक शोभायात्रा धूमधाम से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा मोहल्ला किला से निकलकर मुख्य बाजार मार्गों से होती हुई श्री बालाजी मंदिर, जसपुर खुर्द में संपन्न होगी।
भंडारा और जागरण में उमड़ेगी श्रद्धा
शोभायात्रा के उपरांत रात्रि 8:00 बजे सवामणि का भोग एवं भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण होगा।
इसके बाद 9:00 बजे से श्री दुर्गा जागरण मंडली द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दूर-दराज़ से बुलाए गए प्रसिद्ध भजन गायकों की मंडलियां बाबा के मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी।
समिति का आह्वान
समिति के पदाधिकारियों ने समस्त नगरवासियों और आसपास के श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में भारी संख्या में उपस्थित होकर श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेने तथा भंडारे के प्रसाद का लाभ उठाने का आह्वान किया है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें