ऋषिकेश में सिख नवयुवक के साथ हुई मारपीट की घटना से सिख समुदाय में उबाल, विरोध में सिख समाज ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

Sikh community protested against the assault on a Sikh youth and hurting religious sentiments in Rishikesh, sent a memorandum to the Chief Minister and demanded strict action against the accused

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।ऋषिकेश में एक सिख नवयुवक के साथ मारपीट और उसके साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली घटना से नाराज सिख समाज के सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन किया तथा आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।

 

आज महाराणा प्रताप चौक पर गुरुद्वारा सिंह सभा के नेतृत्व में एकत्रित हुए सिख समुदाय के लोगों ने ऋषिकेश में 100 से अधिक लोगों द्वारा एक सिख नवयुवक के साथ मारपीट और उसके साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक ने तीखे स्वर में कहा  कि इस तरह की घटनाओं से पूरे समाज में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ऋषिकेश में सिख समाज के एक नवयुवक को 100 से 150 लोगों ने सड़क पर घसीट कर बाल पकड़ कर और पगड़ी उतार कर जो जघन्य अपराध किया है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। ऐसे अपराधियों को खुली हवा में घूमने का कोई अधिकार नहीं उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे कोई और व्यक्ति इस तरह की की जगन्य घटना को अंजाम देने के विषय में सोच भी ना सके। इस मौके पर सिख समुदाय के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  इंसाफ !दुष्कर्म के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब दोषमुक्त पाए जाने पर उतनी ही सजा जेल में काटेगी झूठा आरोप लगाने वाली लड़की

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें