अग्निकांड में स्वाहा हुए दुर्गा फाइबर में फंसे श्रमिक का कंकाल बरामद

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर : रुद्रपुर की सिडकुल स्थित दुर्गा फाइबर में लगी भीषण अग्निकांड फंसे पीलीभीत निवासी मजदूर का कंकाल बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल का बिसरा लेकर डीएनए को भेज दिया है जबकि मिल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 7. 21 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है।

यह भी पढ़े- रुदपुर सिडकुल स्थित दुर्गा फाइबर में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

बता दें कि सोमवार की दोपहर को रुद्रपुर की सिडकुल स्थित फाइबर प्लेट व गिलास बनाने वाली दुर्गा फाइबर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चार घंटे की मशक्कत में 12 गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। अग्नि कांड के समय फैक्ट्री में सात श्रमिक काम कर रहे थे। जिनमें से 6 श्रमिक तो बाहर निकल गए लेकिन ग्राम चुटकुना, थाना बिसलपुर पीलीभीत और हाल ट्रांजिट कैंप निवासी 23 वर्षीय देवस्वरूप पुत्र हरपाल फैक्ट्री में ही फंसा रह गया। मंगलवार को फैक्ट्री में फंसे मजदूर की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें मजदूर का कंकाल बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कंकाल का पंचनामा भरकर डीएनए जांच के लिए सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को भी आग बुझने के बाद फैक्ट्री में तलाशी ली गई लेकिन फैक्ट्री फंसे मजदूर का पता नहीं चल सका था। मंगलवार को मृतक देवस्वरूप के पिता हरपाल व छोटा भाई संदीप समेत अन्य परिजन सिडकुल चौकी पहुंचे। जिन्होंने देव स्वरूप के लापता होने की जानकारी देते हुए दोबारा से तलाश करने की मांग की। जिसके बाद पुनः सर्च अभियान चलाया गया। इधर मजदूर का शव मिलने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा है।