SRH vs RR ड्रीम 11 प्रेडिक्शन: इन प्लेयर्स से बनाएं ड्रीम 11 टीम, टीम से जुड़े टिप्स भी जानें यहां
आज यानी रविवार को सनराइजर हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल का मैच हो रहा है. आईपीएल 2023 का ये चौथा मैच हैदराबाद के राजीव गांदी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. मैच तो शुरू होने में कुछ ही वक्त रह गया है. ऐसे में आज हम आपको एसआरएस बनाम आआर ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट की भी जानकारी देंगे. इसके अलावा संभावित प्लेइंग भी बताएंगे. तो चलिए जानते हैं.
सबसे पहले संभावित प्लेइंग 11 पर बात कर लें तो हैदराबाद की टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ी एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन के बिना उतरने को मजबूर होगी। वहीं हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और मयंक अग्रवाल जैसे कुछ नए चेहरे भी इस टीम के साथ इस सीजन में नजर आएंगे। उधर राजस्थान रॉयल्स की टीम में जोस बटलर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे तो कप्तान संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल पर भी सभी की नजरें रहेंगी।
ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की Playing 11
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), उमरान मलिक, टी नटराजन।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
क्या हो सकती है इस मैच की Dream 11 टीम?
इस मैच की ड्रीम 11 टीम बनाते वक्त ध्यान रखें मुकाबला हैदराबाद में है। तो यहां कि पिच पर अक्सर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन रहा है तो दूसरी पारी में औसत स्कोर घटकर 155 हो जाता है। पिछले तीन आईपीएल मैचों में इस मैदान पर 1 बार पहले खेलने वाली टीम जीती है तो दो बार चेजिंग टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में इन बातों का अपनी टीम बनाते वक्त विशेष ध्यान रखें। साथ ही जोस बटलर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ट्रेंट बोल्ट इन पांच खिलाड़ियों को लेना ना भूलें और अपने टॉप पिक में रखें।
अब डालते हैं फैंटेसी 11 पर एक नजर:-
- विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन
- बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, यशस्वी जायसवाल और हैरी ब्रूक
- ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर, वाशिंगटन सुंदर
- गेंदबाज: रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, उमरान मलिक
- कप्तान: जोस बटलर
- उपकप्तान: संजू सैमसन/राहुल त्रिपाठी

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें