राजू अनेजा, लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग की एसओजी तथा कुमाऊं मंडल पुलिस की एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर एक अंतराज्यीय हाथी दांत तस्कर को हाथी के दो दांतों के साथ रंगे हाथों जंगल से दबोचने में सफलता प्राप्त की है, वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने उक्त तस्कर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई पूर्वी वन विभाग हल्द्वानी के एसओजी प्रभारी नवीन सिंह रैक्वाल और एसटीएफ कुमाऊं के निरीक्षक पावन स्वरूप, उप निरीक्षक विनोद जोशी तथा विपिन जोशी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बनबसा-चकरपुर मार्ग में एक वन्य जीव तस्कर कोई बड़ी घटना करके भागने वाला है, इसके बाद दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने सामंजस्य के साथ सुरागरसी करते हुए अपना जाल बिछाया, तथा चकरपुर बनबसा मार्ग पर स्टाफ सेंटर के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहे संदिग्ध व्यक्ति को दबोच कर उसकी तलाशी ली तो मोटरसाइकिल संख्या:- यूके 06 वाई- 83 47 में सवार के पास हाथी के दांत दिखने वाली जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद हो गई, सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम उत्तम सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम नोंगवां नाथ थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर बताया, साथ ही कहा कि उसे बरसात के समय उक्त हाथी दांत जंगल में पड़े मिले थे। एसओजी और एसटीएफ की टीम ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उक्त आरोपी को खटीमा रेंज के सुपुर्द कर दिया।
एसटीएफ कुमाऊं के उप निरीक्षक विपिन जोशी के अनुसार आरोपी अंतराज्यीय वन्य जीव तस्कर है, एसटीएफ को उसके द्वारा लंबे समय से नेपाल, उत्तर प्रदेश और भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में वन्य जीव के अंगों की तस्करी करने के इनपुट मिल रहे थे, तथा लंबे समय से वह उक्त तस्कर की तलाश में जुटे हुए थे। और आज सफलता हाथ लग गई।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसओजी प्रभारी नवीन सिंह रैक्वाल ने बताया कि पकड़े गए वन्य जीव तस्कर से गहन पूछताछ चल रही है, प्रथम दृष्टिया पकड़े गए दो हाथी दांत मादा हाथी के लग रहे हैं, जिसकी उम्र लगभग 10 से 15 वर्ष के बीच हो सकती है, उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच टीम आरोपी से यह पूछताछ करने में भी जुटी हुई है कि कहीं उसने हाथी की हत्या करके दांत हासिल तो नहीं किये, इसकी पुलिस और वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है। साथ ही उसका मोबाइल और मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिए गए हैं।
ताजा खबर
- एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने एक तस्कर को दो हाथी दांत के साथ दबोचा, पुलिस तस्कर की कुंडली खंगालने में जुटी
- काशीपुर में विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी की मूर्ति लगाने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर दीपक वाली को सौपा ज्ञापन
- 7 मई को उत्तराखंड में भी होगी मॉक ड्रिल, इस जिले में शाम 4 बजे बजेंगे 9 सायरन
- देशभर में कल होने वाली मॉकड्रिल की तैयारी पूरी, सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल क्या है? इसमें क्या होता है? पढिए पूरी खबर
- काशीपुर के फारूक ने पाकिस्तान की शाहिदा से दूसरा ब्याह रचा काशीपुर से ही बनवा लिया फर्जी आधार कार्ड, एक ही नम्बर से बनाये गए तीन तीन आधार कार्ड देख पुलिस भी रह गई भौचक्की , पढिए पूरी खबर
- सिडकुल से ड्यूटी के बाद हल्द्वानी घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
- उत्तराखंड निवासी इंडियन आइडल के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की अस्पताल में हुई सफल सर्जरी, टीम ने बताया अब कैसी है हालत
- केदारनाथ धाम में डीजे पर थिरककर भंग की धाम की पवित्रता, वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन में पुलिस, मुकदमा दर्ज
- भाजपा सांसद अजय भट्ट के सामने ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर गरजे गजराज, अधिकारियों पर छोटे-छोटे नक्शा पास करने के एवज दो-दो लाख रुपए की रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
- उत्तराखंड के सभी जिलों में आज बारिश होगी, 5 जिलों में अधिकांश जगह बारिश का अनुमान, औरेंज अलर्ट जारी