पिथौरागढ़: स्कूल जा रहे छात्रों पर ततैयों का हमला, एक छात्रा ICU में भर्ती

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: सीमांत जिला पिथौरागढ़ के डुंगरा गांव में स्कूल जा रहे चार छात्रों पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में घायल हुए छात्रों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है।


 

घटना और घायलों की स्थिति

 

यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब छात्र राजकीय हाईस्कूल पाभैं जा रहे थे।

  • घायल छात्र: दिव्यांशु (14), निशा (15), अनिकेत (13) और कमल सिंह (16)।
  • घटना: घर से स्कूल जाते समय रास्ते में एक पेड़ पर बने छत्ते से निकलकर ततैयों के झुंड ने इन पर हमला कर दिया और उन्हें कई बार डंक मारा।
  • अस्पताल में भर्ती: परिजनों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया।
    • गंभीर छात्रा: छात्रा निशा की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उसका बीपी लगातार गिर रहा था और उसे साँस लेने में दिक्कत हो रही थी।
    • अन्य छात्र: दिव्यांशु, अनिकेत और कमल सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
  • वर्तमान स्थिति: जिला अस्पताल पिथौरागढ़ के पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने बताया कि छात्रा निशा भी फिलहाल खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें 👉  बर्थडे पार्टी में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 13 वर्षीय किशोर को लगी थी गोली

 

अभिभावकों में दहशत और विभाग से कार्रवाई की मांग

 

इस घटना से क्षेत्र के लोगों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है।

  • अभिभावकों की मांग: अभिभावकों ने वन विभाग से ततैयों से निजात दिलाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उचित कदम नहीं उठाए जाते, वे अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे।
  • वन विभाग का आश्वासन: पिथौरागढ़ के रेंजर पूरन देउपा ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है और जल्द ही टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी तथा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी।
यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा कफ सिरप पर उत्तराखंड सरकार सख्त: मेडिकल स्टोर्स पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू

 

पूर्व में भी हो चुकी हैं मौतें

 

गौरतलब है कि तीन सप्ताह पूर्व मुनस्यारी के मदकोट क्षेत्र में ततैयों के हमले से एक 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। बीते पाँच वर्षों में ततैयों के हमले में क्षेत्र में 12 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।


 

ततैया के हमले से बचाव के उपाय

 

  • शांत रहें: ततैया के आसपास अचानक हरकत न करें, इससे वे आक्रामक हो जाती हैं।
  • तेज़ सुगंध से बचें: इत्र, परफ्यूम या मीठी गंध वाली खुशबू से बचें, क्योंकि ततैया इनकी ओर आकर्षित होती हैं।
  • ढके हुए कपड़े: खेत, बगीचे या जंगल जाते समय पूरी आस्तीन के कपड़े और जूते पहनें।
  • भोजन ढकें: मीठे खाद्य पदार्थ और पेय को हमेशा ढककर रखें।
  • घोंसले से दूरी: ततैया के छत्ते को न छेड़ें और उसे खुद हटाने की कोशिश न करें, विशेषज्ञों की मदद लें।
  • प्राकृतिक उपाय: ततैया को नींबू और लौंग की गंध पसंद नहीं आती; जहाँ ततैया अधिक दिखें, वहाँ नींबू में लौंग गाड़कर रखें।
यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर:युवक की रॉड और फंटी से पीट-पीटकर हत्या, चार–पांच लोगों ने मिलकर वारदात को दिया अंजाम
Ad Ad Ad