उत्तराखंड के कॉलेजों में आज होगा छात्रसंघ चुनाव, कई महाविद्यालयों में NSUI और ABVP के बीच सीधी टक्कर

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में एक साल के अंतराल के बाद आज शनिवार को छात्रसंघ चुनाव होंगे। मतदान के बाद शाम को मतगणना की जाएगी और परिणाम घोषित होंगे। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश भर के कॉलेजों में छात्रों में इस चुनाव को लेकर भारी उत्साह है।


 

देहरादून के प्रमुख कॉलेजों में चुनावी माहौल

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून की विदाई के साथ बढ़ी भीषण गर्मी, मैदानी इलाकों में पारा 35°C तक पहुँचा

देहरादून के सबसे बड़े महाविद्यालयों में से एक, डीएवी पीजी कॉलेज, में इस बार अध्यक्ष पद का मुकाबला भले ही त्रिकोणीय हो, लेकिन मुख्य टक्कर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच होगी।

कॉलेज का नाम कुल मतदाता बूथों की संख्या प्रमुख मुकाबले
डीएवी पीजी कॉलेज 9041 (4756 छात्राएं, 4285 छात्र) 16 (8 छात्रों के लिए, 8 छात्राओं के लिए) अध्यक्ष पद पर NSUI बनाम ABVP
डीबीएस (पीजी) कॉलेज 1588 छात्र-छात्राएं (जानकारी नहीं) 6 पदों के लिए 32 प्रत्याशी मैदान में
एमकेपी पीजी कॉलेज 1358 छात्राएं 4 वोटिंग बूथ अध्यक्ष समेत 6 पदों के लिए 12 प्रत्याशी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (मालदेवता, रायपुर) 1071 छात्र-छात्राएं 4 वोटिंग बूथ 12 प्रत्याशियों के लिए मतदान
यह भी पढ़ें 👉  36वीं नॉर्थ ज़ोन जूनियर एथलेटिक्स में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन, जीते 38 पदक

आज सुबह से ही छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसके बाद देर शाम तक छात्र राजनीति का भविष्य तय हो जाएगा।