राजु अनेजा,काशीपुर। नगर के मुख्य चौराहे एमपी चौक में अपने पुत्र के साथ फल खरीद रही महिला से एक युवक द्वारा छेड़खानी करना भारी पड़ गया
महिला ने छेड़खानी करने पर न सिर्फ आरोपी युवक को जमकर लताड़ लगाई बल्कि उसे पकड़कर काशीपुर कोतवाली भी पहुंच गई। घटना में पहले तमाशबीन बने अन्य लोगों ने भी महिला के साहस को देखते हुए उसकी मदद की। युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। उधर महिला के साहस की जमकर तारीफ हो रही है।
काशीपुर के रामनगर रोड स्थित एक कालोनी निवासी महिला ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते रोज एमपी चौक के निकट खड़े फल के ठेले पर वह अपने पुत्र के साथ फल खरीदने आई थी कि तभी एक युवक उसकी वीडियो बनाने लगा, आपत्ति जताने पर वह गाली गलौच पर उतर आया। लोगों की मदद से वह उसे लेकर कोतवाली ले आई और काशीपुर पुलिस को पूरा वाक्या सुनाया पुलिस ने तत्काल महिला की तहरीर पर उक्त युवक इदरीश निवासी भोजपुर, मुरादाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला नें बताया कि समाज मे इस तरह के लोग आगे ऐसी हरकत न कर सकें इसके लिए उनको सबक सिखाना जरूरी है। महिला ने काशीपुर पुलिस को सहयोग के लिये धन्यवाद किया है।
बॉक्स
घटना होने पर यहां करें शिकायत
यदि किसी भी महिला या युवती के साथ कोई भी छेड़खानी या अश्लील हरकत करता है तो वह तुरन्त ही अपने मोबाइल से 112 पर काल कर उसकी शिकायत कर सकती है। साथ ही महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090,1800180411पर भी शिकायत कर सकती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें