तन्हा गुजारी सारी जिंदगी क्या पता आखिरी सफर भी तन्हा होगा ,जब अंतिम समय पर नसीब न हुआ अपनो का कांधा तो खाकी ने निभाया मानव धर्म

I spent my whole life alone, who knows my last journey will also be lonely, when at the last moment I was not fortunate enough to get the support of my loved ones, then the khaki fulfilled its duty as a human being

खबर शेयर करें -

काशीपुर की पार्वती की मौत पर रिश्तों की चुप्पी और खाकी की संवेदनशीलता  आयी सामने

राजू अनेजा, काशीपुर।आवास विकास स्थित कृष्णनगर कॉलोनी की 55 वर्षीय पार्वती की मौत ने रिश्तों, समाज और पड़ोस की उस खामोश दुनिया की परतें खोल दीं, जहां कोई एक औरत तन्हाई में जीती रही और फिर तन्हाई में ही दम तोड़ दिया।

करीब 8 से 10 दिन तक उनकी मौत किसी को नहीं पता चली। जब घर से दुर्गंध आने लगी तो कॉलोनीवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खोला, तो ज़मीन पर सड़ा-गला शव पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़ी गोल्ड फ्लैक की नकली सिगरेट की बड़ी खेप: 22,100 डिब्बियां बरामद, संगठित गिरोह का भंडाफोड़

परिजनों की तलाश शुरू हुई—न कोई आया, न किसी ने दावा किया।
फिर पुलिस ही बनी सहारा। खाकी ने इंसानियत का धर्म निभाते हुए पार्वती का अंतिम संस्कार कराया।


रिश्ते कब के मर चुके थे, बस सांसें चल रही थीं

रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी बालेराम की पुत्री पार्वती, अपने दो अविवाहित भाइयों के साथ इस मकान में रहा करती थीं। दोनों भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी थी। पिता की मौत के बाद पार्वती पूरी तरह अकेली रह गई थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड: परीक्षाफल सुधार परीक्षा 4 से 11 अगस्त तक, विशेष छात्रों को अतिरिक्त समय

कॉलोनी के लोग बताते हैं कि वो किसी से मेलजोल नहीं रखती थीं। वर्षों से अकेले ही रह रही थीं और पिता की पेंशन से जैसे-तैसे गुज़ारा कर रही थीं।


खाकी ने जो किया, वो शायद खून के रिश्ते भी नहीं कर पाए

पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की, एक दिन तक इंतज़ार किया, रिश्तेदारों से संपर्क साधा — लेकिन कोई भी आगे नहीं आया।गुरुवार को पुलिस ने ही उनका अंतिम संस्कार कराया।
एसएसआई अनिल जोशी ने बताया:

हमने कोशिश की कि कोई अपना आ जाए, लेकिन जब कोई नहीं आया तो फिर हमने भी उसे अकेले विदा नहीं होने दिया।


 

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: श्रीनंदादेवी राजजात 2026 की तैयारियां शुरू, CM धामी ने दिए सुरक्षा और समन्वय के निर्देश

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें