टिहरी: बरातियों की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, ऋषिकेश के 3 युवकों की मौत; 2 गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

टिहरी: टिहरी जिले में गूलर-मोटर मार्ग पर बुधवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बरातियों को ले जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरीश रावत का सियासी दाँव: कहा- "जब तक ट्रंप को मंडुआ की रोटी खाते नहीं देख लेता, तब तक बूढ़ा नहीं होऊंगा"

 

दुर्घटना का विवरण

 

  • बारात का गंतव्य: ऋषिकेश के गुमानीवाला से बरात टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक में दोगी पट्टी स्थित नाई गांव के लिए रवाना हुई थी।
  • यात्री: स्कॉर्पियो कार में पाँच युवक सवार थे: विमल कंडियाल (31), राहुल कलूड़ा (23), आशीष कलूड़ा (26), तनुज पुंडीर (26) और निखिल रमोला (21)।
  • हादसा: रात करीब आठ बजे गूलर से 18 किमी पहले कुंडिया गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
यह भी पढ़ें 👉  सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में CM धामी का दौरा: ITBP जवानों और ग्रामीणों से संवाद, इंडोर बैडमिंटन हॉल बनाने की घोषणा

 

रेस्क्यू ऑपरेशन और हताहत

 

  • सूचना: मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि वाहन में सवार निखिल रमोला ने हादसे की जानकारी अपने दोस्त को फोन पर दी और गूगल लोकेशन भी भेजी।
  • रेस्क्यू: सूचना के आधार पर पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
  • हताहत: एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम के पहुँचने तक विमल, राहुल और आशीष की मौत हो चुकी थी।
  • घायल: निखिल व तनुज गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार हर की पौड़ी पर 'टीका' लगाने को लेकर विवाद: तीन महिलाओं में जमकर मारपीट, पुलिस ने चालान कर दी सख्त हिदायत
Ad