लैंड जिहाद के मामले पर एक बार फिर सी एम धामी हुए सख्त, रुद्रपुर में नेशनल हाईवे के जद में आ रही 50 साल पुरानी अवैध मजार को प्रशासन ने किया ध्वस्त

CM Dhami once again became strict on the issue of land jihad, the administration demolished a 50-year-old illegal shrine in Rudrapur

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,रुद्रपुर। लैंड जिहाद को लेकर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं नेशनल हाईवे की जद में आ रही अवैध मजार पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी होने के बाद आज सुबह प्रशासन की टीम ने मजार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान इंद्रा चौक को छावनी में तब्दील किया गया था. इंद्रा चौक आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया था.

प्रशासन ने अवैध मजार को किया ध्वस्त:एक बार फिर धामी सरकार का बुलडोजर NH-74 की जद में आ रहे मासूम मियां की मजार में चला है. दशकों पुरानी मजार को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि मजार को प्रशासन हटा सकता है. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था. जानकारी के मुताबिक सुबह एनएचआई, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ इंद्रा चौक पहुंची.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान जारी, 40 विकासखंडों में 21 लाख मतदाता करेंगे वोट

हाईवे चौड़ीकरण के दायरे में आ रही थी मजार:मजार के ध्वस्तीकरण में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए इंद्रा चौक को आने वाली सड़क पर यातायात और राहगीरों के आने जाने में प्रतिबंध लगाया गया था. इतना ही नहीं मीडिया कर्मियों को भी मौके पर जाने से रोका गया. लगभग दो घंटे चले ध्वस्तीकरण के बाद यातायात को सुचारू किया गया. मजार वाले स्थान को पूरी तरह समतल कर दिया गया है. एहतियातन इंद्रा चौक में भारी पुलिस फोर्स को अभी भी तैनात रखा गया है. बता दें कि अवैध मजार नेशनल हाईवे-74 और नेशनल हाईवे-109 के चौराहे के किनारे पर बनी थी. मजार हाईवे चौड़ीकरण के दायरे में आ रही थी.

यह भी पढ़ें 👉  मनसा देवी भगदड़ : पति की मौत से बेखबर उर्मिला घंटों करती रही लौटने का इंतजार

हाईवे चौड़ीकरण के दायरे में आ रही थी मजार:मजार के ध्वस्तीकरण में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए इंद्रा चौक को आने वाली सड़क पर यातायात और राहगीरों के आने जाने में प्रतिबंध लगाया गया था. इतना ही नहीं मीडिया कर्मियों को भी मौके पर जाने से रोका गया. लगभग दो घंटे चले ध्वस्तीकरण के बाद यातायात को सुचारू किया गया. मजार वाले स्थान को पूरी तरह समतल कर दिया गया है. एहतियातन इंद्रा चौक में भारी पुलिस फोर्स को अभी भी तैनात रखा गया है. बता दें कि अवैध मजार नेशनल हाईवे-74 और नेशनल हाईवे-109 के चौराहे के किनारे पर बनी थी. मजार हाईवे चौड़ीकरण के दायरे में आ रही थी.

 

एक पीर के नाम पर कई मजारें बनी हुई हैं जो हो नहीं सकती. रामपुर रोड बिलासपुर उत्तर प्रदेश में इन्हीं पीर बाबा की एक और मजार है. इससे बड़ा लैंड जिहाद का उदाहरण नहीं हो सकता है. आज मजार की आड़ में लैंड जिहाद समाप्त हुआ है. इंद्रा चौक का चौड़ीकरण और वहां पर सड़क बनाई जा रही है.
शिव अरोड़ा, विधायक, रुद्रपुर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एडीएम की अंग्रेजी ज्ञान पर उठाए सवाल, राज्य चुनाव आयोग से माँगा जवाब

इंद्रा चौक में अवैध रूप से मजार बनी हुई थी. उसे हटाने के लिए प्रशासन द्वारा पूर्व में नोटिस दिया गया था, लेकिन मजार को नहीं हटाया गया. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर अवैध रूप से बनी मजार को हटाया.

 

एसपी सिटी रूद्रपुर