अजब प्रेम की गजब कहानी..प्रेमी संग फरार महिला बोली-‘तीनों बच्चे मेरे पति के नहीं..प्रेमी के हैं’, पुलिस ने भी पकड़ लिया सिर!

खबर शेयर करें -

बिहार के मोतिहारी से प्रेम-प्रसंग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी।

अब महिला ने पुलिस से दावा किया है कि वो तीनों बच्चे उसके पति के नहीं बल्कि उसके प्रेमी के हैं। पूरा मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि होली के दिन महिला अपने रिश्ते में लगने वाले भतीजे के संग फरार हो गई थी। जिसके बाद पति ने हरिसिद्धि थाने में आवेदन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: इंटरनेट मीडिया दोस्त पर दुष्कर्म और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज

इसी बीच 30 वर्षीय महिला ने बीते सोमवार को हरसिद्धि थाने की पुलिस को फोन कर कहा कि तीनों बच्चे उसके प्रेमी के हैं न कि पति के, बच्चे नहीं लौटाएंगे। प्रेम-प्रसंग के इस जाल में उलझे इस केस से पुलिस ने भी सिर पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दतही गांव के रहने वाले चुनमुन राम (35 साल) की शादी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रामपुरवा की रहने वाली मनीषा कुमारी (30 साल) से 22 अप्रैल 2014 को हुई थी। चुनमुन राम ने बताया कि 2017 में उसके पिता की मौत हो गई थी तो वो मजदूरी के लिए बेंगलुरु चला गया। तब से ज्यादा समय बाहर कमाने में ही बीता।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: इंटरनेट मीडिया दोस्त पर दुष्कर्म और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज

बीच-बीच में उसका घर आना-जाना लगा रहा। एक बार वो अगस्त 2024 में घर आया तो भतीजे और पत्नी दोनों को साथ में देखा था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी मनीषा को मायके भेज दिया। खुद बेंगलुरु चला गया। महिला का पति इस बार होली में घर आया तो पता चला कि उसकी पत्नी मनीषा अपने मायके से तीनों बच्चों के साथ प्रेमी आकाश कुमार (18 साल) संग फरार हो गई है। वहीं पत्नी के प्रेमी के परिजन केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में हरसिद्धि थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार पत्नी के पति चुनमुन राम के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: इंटरनेट मीडिया दोस्त पर दुष्कर्म और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें