उत्तराखंड: विधवा से हैवानियत करने के बाद फरार चल रहे आरोपी का शव गंगनहर से बरामद

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा से हैवानियत करने के बाद फरार चल रहे आरोपी रजत का शव सोमवार को रुड़की में गंगनहर से बरामद हुआ. आरोपी की जेब से मिला मोबाइल और पर्स से उसकी शिनाख्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की पुष्टि कराई. फिलहाल पुलिस जांच कर रही कि रजत की मौत दुर्घटनावश गंगनहर में डूबने से हुई है या उसने खुद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने हर एंगल से जांच के निर्देश दिए हैं.

घटना के मुताबिक, 11 मई को सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करने वाली विधवा महिला के साथ आरोपी रजत निवासी सहदेवपुर, थाना पथरी ने दरिंदगी की थी. घटना के बाद न केवल पीड़िता की आंखों में मिर्च झोंकी गई थी. बल्कि उस पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला भी किया गया था. गंभीर हालत में पीड़िता को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. जहां वह अब भी जिंदगी की जंग लड़ रही है. वारदात के बाद से रजत फरार चल रहा था. पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमें लगाई थी. जांच के दौरान आरोपी की मदद करने के आरोप में पुलिस ने दो दिन पहले उसके मामा को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि में बॉर्डर 2 की शूटिंग जोरों पर,रोजाना करीब 350 लोकल लोगों को मिल रहा है रोजगार

मामा पर आरोपी रजत को पनाह देने का आरोप था. जबकि सबूत मिठाने की भी कोशिश करने का इल्जाम लगा था. इसके बाद आरोपी रजत के पिता, भाई, चाचा और जीजा को भी गिरफ्तार किया गया था. इसी बीच सोमवार को रुड़की के पास गंगनहर से एक युवक का शव बरामद हुआ. जेब में मिले मोबाइल और पर्स की मदद से पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसकी पहचान कराई, जो रजत के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया व डिजिटल मीडिया पत्रकार अब ‘झोलाछाप’ नहीं कहे जाएंगे: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया स्पष्ट

एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है. प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रजत की मौत हादसे से हुई या उसने आत्महत्या की. इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी. एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के बाद रजत किन-किन स्थानों पर छिपा रहा और गंगनहर तक कैसे पहुंचा.