अवैध शराब के खिलाफ लॉटनी की सर्जिकल स्ट्राइक,गहरी नींद में सोए सिस्टम को चेयरमैन ने दिखाया आईना

Lotney's surgical strike against illegal liquor, chairman shows mirror to the system which is in deep slumber

खबर शेयर करें -


राजू अनेजा,लालकुआं। लाल कुआं क्षेत्र में बढ़ते अवैध शराब एवं नशे के कारोबार पर जब  प्रशासन और पुलिस तंत्र असहाय नजर आया, तब चेयरमैन  सुरेंद्र सिंह लॉटनी ने खुद कमान संभालकर नशे के कारोबार पर सीधी चोट की।वार्ड नंबर 1 और 2 के पीछे जंगल में चल रही अवैध शराब भट्टियों पर उन्होंने स्वतः छापेमारी कर एक साहसिक मिसाल पेश की है।चेयरमैन लॉटनी ने न सिर्फ शराब तस्करों के हौसले पस्त किए, बल्कि यह भी जता दिया कि अब लालकुआं में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस इलाके में लंबे समय से कच्ची शराब का अवैध धंधा चल रहा था और पुलिस को कई बार सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

नशे के गढ़ में चेयरमैन लॉटनी की दबंग कार्रवाई:
नगर पंचायत अध्यक्ष  सुरेंद्र सिंह लोटनी ने पुलिस की भूमिका निभाते हुए आज कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार किया। वार्ड नंबर 1 और 2 के पीछे जंगल क्षेत्र में चल रही अवैध शराब भट्टियों पर उन्होंने स्वयं छापेमारी कर 25 पाउच मौके पर नष्ट किए और 15 पाउच पुलिस को सौंप दिए।बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही थी जिसको लेकर अध्यक्ष चेयरमेन लोटनी द्वारा कई बार स्थानीय पुलिस को अवगत करा चुके थे इसके पश्चात स्थानीय पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी तो की गई परंतु पुलिस का ख़ौफ़ शराब तस्करों पर नजर नहीं आया जिसके चलते आज जब चेयरमैन लोटनी को अपने गुप्त सूत्रों से क्षेत्र में कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना मिली तो बगैर किसी प्रशासनिक मदद के स्वयं मौके पर पहुंच कर शराब तस्करों के हौसलों पर पानी फेरने का कार्य किया।लॉटनी ने आरोप लगाया कि प्रशासन और संबंधित विभाग इन क्षेत्रों में आंखें मूंदे बैठे हैं, जिससे नशे का कारोबार और भी बेलगाम होता जा रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा  चेयरमैन ने ऐलान किया कि लालकुआं को नशा मुक्त बनाने का अभियान अब और तेज होगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में 125 किलोग्राम डायनामाइट के साथ तीन गिरफ्तार, बड़ी साजिश का पर्दाफाश!

 

 

नशा माफियाओ के खिलाफ चेयरमैन की हुंकार

 

“अब नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया गया है। वार्ड नंबर 1, 2, 4, बंगाली कॉलोनी और वीआईपी गेट में जो जहरीला कारोबार चल रहा है, उसे खत्म करके ही दम लूंगा। चाहे इसके पीछे कोई सफेदपोश नेता हो या खुद को पत्रकार कहने वाला तथाकथित व्यक्ति — किसी को नहीं बख्शा जाएगा।”

नगर के कई वार्ड और बंगाली कॉलोनी बने नशे के गढ़ — सुरेंद्र लॉटनी

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल हत्याकांड: प्रेमी अभिषेक गिरफ्तार, ट्यूशन पढ़ाने के दौरान हुई थी नजदीकियां

मीडिया से मुखातिब  होते हुए  चेयरमैन लोटनी ने कहा कि लालकुआं के कई वार्ड सहित बंगाली कॉलोनी और वी आयी पी गेट  इन दिनों अवैध कच्ची शराब और नशे के कारोबार के गढ़ बनते जा रहे हैं। उक्त क्षेत्रो में  खुलेआम चल रही इस जहरीली बिक्री पर न तो प्रशासन की कोई नजर है और न ही संबंधित विभागों की।लेकिन अब इन क्षेत्रों में नशे के खिलाफ बिगुल बज चुका है।सुरेंद्र लॉटनी ने अपने तीखे अंदाज में  बयान देते हुए कहा कि “वार्ड 1, 2, 4 और बंगाली कॉलोनी में जो नशे का कारोबार चल रहा है, उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।चाहे उसके पीछे कोई सफेदपोश नेता  या खुद को पत्रकार कहने वाला कोई तथाकथित व्यक्ति ही क्यों न हो  मैं किसी को भी नही बख्शूंगा ।जब तक मैं चेयरमैंन हूं, लालकुआं में नशा नहीं बिकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले: एक में युवक पर आरोप, दूसरे में ससुर पर

जनता को जहर नहीं पिलाने देंगे – सुरेंद्र लॉटनी

कार्रवाई के बाद अध्यक्ष लॉटनी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी को भी लालकुआ क्षेत्र में जहर फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यदि प्रशासन सोता रहा, तो अब जनप्रतिनिधि जागेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लाल कुआं में नशे के खिलाफ यही ढिलायी  रही तो आगे भी वह अवैध शराब व नशे का कारोबार करने वालों को स्वयं सलाखों के पीछे तक पहुंचाएंगे ।

जनता ने की तारीफ, जिम्मेदार अफसरों पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों ने अध्यक्ष की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि ने आज साबित कर दिया कि नेतृत्व सिर्फ कुर्सी पर बैठने का नाम नहीं, बल्कि जमीनी कार्रवाई का साहस भी होना चाहिए।अब जनता यह सवाल कर रही है कि जब एक निर्वाचित प्रतिनिधि जान जोखिम में डालकर नशे के खिलाफ मोर्चा खोल सकता है, तो फिर सरकार के जिम्मेदार महकमे  आखिर कब जागेंगे?