अदालत का बड़ा फैसला :काशीपुर के एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों पर लगा आरोप बेबुनियाद, इजराय वाद खारिज

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। सिविल जज (सी०डि०) काशीपुर की अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) काशीपुर, तहसीलदार और चार पटवारियों/लेखपालों के खिलाफ दायर इजराय वाद को खारिज कर दिया। यह वाद जसपुरखुर्द निवासी गुलहसन, गुलफाम, उसमान, जीहसन, नूरहसन, अली हसन और चांद हसन की ओर से दाखिल किया गया था।

वादियों का आरोप था कि जसपुरखुर्द स्थित भूमि पर पहले ही उनके परिवार के पक्ष में अदालत से डिक्री पारित हो चुकी है और 20 अगस्त 2007 से उस पर स्थगन आदेश (स्टे) लागू है। इसके बावजूद उपजिलाधिकारी काशीपुर ने तहसीलदार से रिपोर्ट मंगाई और लेखपालों की टीम गठित कर भूमि पर कब्जा दिलाने का आदेश दे डाला। इतना ही नहीं, वादियों ने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारियों ने यह तक कह दिया कि वे किसी न्यायालय आदेश को मानने के लिए बाध्य नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक में अहम फैसले, कामगारों का मानदेय बढ़ा

इधर, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और पटवारियों की ओर से अधिवक्ता अंबरीश अग्रवाल ने अदालत में पक्ष रखते हुए साफ कहा कि उनके मुवक्किलों को इस मुकदमे में पक्षकार नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि पुराने वाद में वे पक्षकार ही नहीं थे। लिहाजा उन पर कोई इजराय वाद लागू नहीं होता।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक पर गोलीकांड के बाद प्राइवेट स्कूलों की सुरक्षा को लेकर उठी आवाज, प्रशासन से संवाद गोष्ठी

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने वादियों के आरोपों को निराधार मानते हुए उपजिलाधिकारी काशीपुर, तहसीलदार काशीपुर, लेखपाल फूल सिंह, लेखपाल अरुण कुमार, लेखपाल गौरव कुमार और लेखपाल दौलत सिंह के खिलाफ दाखिल वाद को पूरी तरह खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  युवक ने आत्महत्या से पहले बीजेपी नेता पर लगाए गंभीर आरोप, पार्टी ने नेता को हटाया

अदालत का यह फैसला साफ संदेश देता है कि प्रशासनिक अधिकारियों पर केवल दबाव बनाने की नीयत से दायर मुकदमों को न्यायालय किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा।

 

Ad Ad Ad