राजू अनेजा,काशीपुर। जैतपुर घोसी क्षेत्र में बिना प्रशासनिक अनुमति के लगाए जा रहे मेले पर पुलिस और प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को पूरा मेला बंद करा दिया। मामला उस वक्त खुला जब आयोजक ने एसडीएम के नाम का फर्जी आवेदन पत्र दिखाया, जिस पर एसडीएम की जगह ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर थे।
आईटीआई थाना प्रभारी प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आयोजक से वैध अनुमति पत्र मांगा। अनुमति न मिलने पर आयोजक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, मजार पर 8 और 9 अक्तूबर को उर्स का आयोजन किया गया था, जिसके बाद गुरुवार को बिना अनुमति मेला लगाकर झूले और दुकानें सजाई जा रही थीं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की और पूरा मेला बंद करवा दिया।
ग्राम प्रधान सतीश कुमार ने सफाई दी कि “आयोजकों ने कहा था कि एसडीएम से अनुमति ले ली गई है, इसलिए मैंने हस्ताक्षर कर दिए थे।”
वहीं सीओ दीपक सिंह ने कहा — “बिना प्रशासनिक अनुमति सार्वजनिक स्थान पर कोई भी आयोजन करना कानून के खिलाफ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और मेला बंद कराया।”



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें