राजू अनेजा, रायसेन ।वर्दी पहनने वाली एक महिला अफसर ने जब ‘अमन’ समझकर प्यार किया, तो वह नहीं जानती थी कि उसका यह फैसला उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर देगा। महिला सब इंस्पेक्टर के प्यार में इतना अंधापन आ गया कि वह ‘अमन’ का असली नाम और मंशा पहचान ही नहीं सकी। शादी हो गई, बच्चा भी हुआ, लेकिन फिर एक दिन जब सच्चाई सामने आई कि जिस ‘अमन’ को वह अपना पति बना बैठी है वः असल में ‘इश्तियाक अहमद’ है।
यह पूरा मामला रायसेन जिले के मंडीदीप थाना क्षेत्र से सामने आया है। दरअसल, पीड़िता पहले भोपाल में महिला आरक्षक के पद पर थी और सब इंस्पेक्टर बनने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात जहांगीराबाद के एक कैफे संचालक ‘अमन’ से हुई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और 2019 में दोनों ने शादी कर ली। एक बच्चा भी हुआ। बाद में महिला ने एसआई की परीक्षा पास की और रायसेन में पदस्थ भी हो गई।
लेकिन वर्ष 2020 में एक दस्तावेज़ ने उसकी ज़िंदगी का नक्शा ही पलट दिया। महिला सब इंस्पेक्टर को पता चला कि जिस ‘अमन’ को वह अपना पति बना बैठी है, दरअसल उसकी असली पहचान इश्तियाक अहमद के रूप है, जिसने अपना मजहब छुपाकर उसे लव जिहाद का शिकार बना दिया।
लेकिन तब तक देर हो चुकी थी शादी और बच्चा होने की मजबूरी में महिला साथ रहने को विवश हो गई, लेकिन जब आरोपी ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना शुरू की, तब महिला ने उससे दुरी बनाना उचित समझा और उससे अलग रहने लगी।
इसके बाद फरवरी 2025 में मोहम्मद इश्तियाक रायसेन पहुंचा और महिला के साथ मारपीट की। जिसेक बाद पूरा मामला थाने पहुंचा, जहां पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर ने घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। जहां जांच में पहचान छुपाकर धोखे से शादी करने की पुष्टि भी हुई। इसके बाद पुलिस ने इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 के तहत भी केस दर्ज किया गया।
वहीं एसपी रायसेन, पंकज कुमार पांडेय ने भी इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।
बता दें भोपाल और रायसेन में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों से हिंदू समाज में रोष है। भोपाल में भी इससे पहले अजमेर कांड की तर्ज पर अश्लील वीडियो बनाकर रेप और ब्लैकमेलिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
कुल मिलकर चाहें वर्दी हो या विद्वता, लव जिहाद का जाल आज हर वर्ग तक फैलता जा रहा है। जिसे सचेत और जागरूक रहकर ही ख़त्म किया जा सकता है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें