धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट आज, लोक लुभावन और कल्याणकारी घोषणाओं की उम्मीद

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट आज पेश करेगी. करीब 1 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में लोक लुभावन और कल्याणकारी घोषणाओं की उम्मीद है. आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि धामी सरकार के इस बजट में 2027 के चुनावों की छाप दिख सकती है. आज 20 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा.

धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट: उत्तराखंड की धामी सरकार आज गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने जा रही है. राज्य के विकास को तेजी देने के लिए करीब 1 लाख करोड़ के बजट का अनुमान है. राज्य की जीडीपी को दोगुना करने के लिए धामी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है. इसके साथ ही इस बजट में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों की झलक देखने की कोशिश होगी.

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के टूटी पुलिया क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल

जीत के बाद मतदाताओं को देने की बारी: उत्तराखंड के मतदाताओं ने 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी सरकार को बंपर बहुमत देकर दोबारा सरकार में बिठाया था. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटें बीजेपी की झोली में डाल दी थीं. जनवरी 2025 में हुए नगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने विपक्षी कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. ऐसे में धामी सरकार के इस कार्यकाल के चौथे बजट को समाज के हर वर्ग खासकर युवाओं और महिलाओं के लिए ज्यादा जोर देने वाला माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल रोड के भुजियाघाट के पास कार खाई में गिरी, हादसे में बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत जबकि दो युवक घायल

इतना था पिछला बजट: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 27 फरवरी, 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश किया था. धामी सरकार का पिछला बजट 89,230 करोड़ का था. पिछले बजट में सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, हरित ऊर्जा, सामाजिक कल्याण के साथ शिक्षा और खेल पर जोर दिया गया था.