खेत में बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दीपक मान की गोलियों से भूनकर हत्या, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

खबर शेयर करें -

हरियाणा के सोनीपत के गांव हरसाना के खेत में पंजाब के बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दीपक मान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। देर शाम खेत में पहुंचे किसान ने शव पड़ा देखकर मामले से पुलिस को अवगत कराया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पंजाब पुलिस ने शव की पहचान की है। विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दीपक मान की हत्या किए जाने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली है। दीपक मान के खिलाफ पंजाब और चंडीगढ़ में हत्या के मुकदमे दर्ज हैं।

गांव हरसाना निवासी किसान सतबीर रविवार देर शाम अपने खेत में सिंचाई करने गए तो उन्हें रजबहे के पास एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंचे एसीपी जीत सिंह व सदर थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

युवक के हाथ में कड़ा मिलने व उस पर पंजाबी में लिखे शब्द देखकर पुलिस को उसका संबंध पंजाब से होने का अंदेशा हुआ। इस पर पंजाब पुलिस से संपर्क किया गया। उसका फोटो भेजा गया तो उसकी पहचान पंजाब के जिला फरीदकोट के गांव जैतो निवासी दीपक मान के रूप में हुई। वह पंजाब पुलिस का हिस्ट्रीशीटर था।

मामले का पता लगते ही एसीपी क्राइम राहुल देव, एसटीएफ डीएसपी इंडीवर, एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके से कई खोल भी मिले हैं। दीपक के सिर व सीने में कई गोलियां मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने किसान के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

दीपक मान की हत्या की जिम्मेदारी अमेरिका में बैठे कुख्यात गैंगस्टर एवं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ के नाम से बनाए सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली पोस्ट में ली है। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है, जिसमें लिखा कि हां जी, सत श्री अकाल, राम राम जी सबको। बंबीहा गैंग के एक गैंगस्टर नशेड़ी मान जैतो को लंबे समय के बाद हमने मार दिया है। वह मेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के मामले में फरार था। उसको उसके किए की सजा दे दी है। उसे कुत्ते की मौत दी है। वह फेसबुक पर बहुत चैलेंज करता था। उसके सिर व सीने में उतनी ही गोलियां मारीं। जो रह गए हैं, वह भी तैयारी कर लें। साथ ही लिखा है कि सुक्खा दूनके ही हत्या भी हमने कराई है। वह टॉयलेट में हेरोइन का नशा कर रहा था। उसे घर में घुसकर मार दिया। उसकी हत्या की झूठी जिम्मेदारी लेने वालों को शर्म करनी चाहिए।

Ad Ad