हादसा: झूला टूटने से बच्ची गंभीर रूप से घायल, हल्द्वानी रेफर

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,गदरपुर।छात्रावास परिसर में झूला झूलते समय बड़ा हादसा हो गया। झूले की लोहे की चेन अचानक निकल जाने से कक्षा पांच की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन की आवश्यकता जताई है।

किच्छा की टीचर कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय हेमा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गदरपुर द्वितीय में कक्षा पांच की छात्रा है। हेमा के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह विद्यालय के समीप स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  गढ़वाल क्षेत्र: ARO लैंसडाउन द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली की तिथियाँ घोषित (जनवरी 2026)

रविवार सुबह करीब दस बजे हेमा छात्रावास परिसर में लगे झूले पर झूल रही थी। इसी दौरान झूले की लोहे की चेन अचानक खुल गई, जिससे हेमा संतुलन खोकर नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद छात्रावास कर्मियों में हड़कंप मच गया। कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना छात्रावास की वार्डन रेनू को दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शराब के दाम बढ़ाने के सरकारी फैसले पर लगाई रोक

रविवार अवकाश होने के चलते वार्डन रेनू स्वयं अपने वाहन से हेमा को एक निजी अस्पताल ले गईं, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। वार्डन की सूचना पर किच्छा से हेमा की चचेरी बहन भावना और भाई स्वतंत्र कुमार भी छात्रावास पहुंच गए।

सोमवार को छात्रा को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार हेमा का ऑपरेशन किया जाएगा। घटना के बाद छात्रावास परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और झूलों की स्थिति को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।