वन विभाग की गौला रेंज की टीम ने बिन्दुखत्ता में पकड़ा अवैध खनन का बड़ा मामला

खबर शेयर करें -

लालकुआं: वन विभाग की गौला रेंज की टीम द्वारा बिन्दुखत्ता के संजय नगर प्रथम में खेत में गड्ढा खोदकर अवैध खनन का मामला पकड़ा है। इस दौरान वन कर्मियों को देखकर ध्यान लगाकर रेता निकाल रहे श्रमिक फरार हो गए। वन विभाग ने खेत स्वामी के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े 👉 ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक में सवार दो लोगों की मौत
गुरुवार की दोपहर को मुखविर खास द्वारा सूचना दी गई कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र के संजयनगर प्रथम में पंकज दसोनी पुत्र भवान सिह दसोनी द्वारा व्यावसायिक उद्देश्य से खेत में गड्ढा बनाकर अवैध खनन किया जा रहा है। जिसे बाजार में बेचने की योजना है। सूचना पर गौला रेंज की विशेष टीम गठित कर गोपनीय रूप से मौके पर भेजा गया । टीम को मौके पर दो तीन श्रमिक छान लगाकर रेता/ बजरी छानते दिखायी दिये जो टीम को देखते ही भाग गये। टीम द्वारा मौके से अवैध खनन में प्रयुक्त दो छान, दो पंजी, दो तसले तथा लगभग 35 कुन्तल छाना हुआ रेता बरामद किया। टीम द्वारा जिसे कब्जे में लेकर विभागीय प्रबन्धन व संसाधनों से गौला ढांग वन चौकी परिसर में दाखिल किया गया है। जबकि आरोपितों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत वन अपराध दर्ज कर बरामद सामग्री सीज कर दी गई है । विशेष टीम में वन दरोगा हेम चन्द्र जोशी एवं श्री भुबन तिवारी, वन आरक्षी ललित सिंह विष्ट एवं पान सिंह मेहता शामिल रहे ।