किन्नरों ने मांगी एक लाख की बधाई, नहीं देने पर उतारने लगे कपड़े, हरकत से खफा दूल्हा धरने पर बैठा

खबर शेयर करें -

पंजाब के खरड़ में दुल्हन लेकर बरात के लौटने की खबर पाकर शनिवार सुबह 11 बजे कुछ किन्नर एक घर पर बधाई मांगने पहुंचे और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि परिवार ने इतने पैसे न होने की बात कही तो किन्नर भड़क गए और दुल्हन के सामने ही कपड़े उतारने लगे और घरवालों को काफी भला-बुरा कहकर चले गए

नई नवेली दुल्हन के सामने अपमान और किन्नरों की बदमाशी से आहत परिवार जनता चौक पहुंचा और किन्नरों के डेरे के धरने पर बैठ गया।

धरने पर बैठे दूल्हे नरिंदर सिंह और उनके परिवार के लोगों ने बताया कि वह शिवालिक सिटी के निकट युवराज एनक्लेव में रहते हैं। शुक्रवार को नरिंदर सिंह के विवाह के बाद शाम को बरात घर लौट आई। शनिवार सुबह 11 बजे कुछ किन्नर उनके घर बधाई लेने पहुंचे और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। दूल्हे नरिंदर सिंह ने उनसे कहा कि वह इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकते। इस पर किन्नर मोलभाव कर 51 हजार रुपये पर आ गए।

नरिंदर सिंह ने विवाह में मिले शगुन को इकट्ठा कर कहा कि अभी उनके पास यही रकम है और वह उसे ले लें। आरोप है कि इस पर किन्नर भड़क गए और उनमें से एक किन्नर ने दुल्हन समेत पूरे परिवार के सामने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं किन्नरों ने शगुन के पैसों को दुल्हन के ऊपर फेंक दिया और कहा कि वह अपने मायके वालों से उनके लिए रकम मंगवाकर दे। इसके बाद जब परिवार वालों ने किन्नरों को और रुपये देने में असमर्थता जताई तो किन्नर उन्हें बुरा-भला कह कर चले गए। परिवार का कहना है कि उन्होंने इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में की है।

बधाई के नाम पर इस तरह की लूट सही नहीं है। एक निश्चित राशि तय होनी चाहिए ताकि इस तरह किसी को किन्नर अपमानित न कर सकें।अपमान से आहत दूल्हा नरिंदर सिंह और उनके परिवार के लोग जनता चौक स्थित किन्नरों के एक डेरे के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गए लेकिन किन्नरों के घर पर ताला लगा था। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और किन्नरों की इस धक्केशाही का विरोध किया। बाद में किन्नरों ने मौके पर पहुंचकर परिवार से माफी मांगी। इसके बाद परिवार के लोग धरने से उठे।