कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की सूची जारी, उत्तराखंड से पूर्व सीएम हरीश रावत और गणेश गोदियाल को मिली जगह

खबर शेयर करें -

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में उत्तराखंड से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को जगह मिली है। दोनों के समर्थकों में खुशी की लहर है।

कमेटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को स्थाई सदस्य और उनके करीबी गणेश गोदियाल को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को धीरे-धीरे अलग-अलग दायित्व दे रही है। इससे पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया। अब कांग्रेस हरीश रावत और गणेश गोदियाल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह देकर संतुलन बनाया गया है।

राज्य में पांचों लोकसभा सीट पर 2014 और 2019 में भाजपा लगातार जीतती आ रही है। ऐसे में कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव चुनौती से कम नहीं है। कांग्रेस पहले से ही राज्य में अंतर्कलह से गुजर रही है। यह दायित्व कांग्रेस में गुटबाजी कम करने से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad