शख्स ने रचाई 8 शादियां, 9वीं करने के लिए किया ऐसा कांड, आखिरी पत्नी…

खबर शेयर करें -

आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. आरोप है कि यहां के एक व्यक्ति ने विदेश में रहकर ऑनलाइन शादियां कर लीं. वो भी एक-दो नहीं बल्कि अब तक 8 शादियां कर चुका है. उसकी पत्नी ने गंभीरपुर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है.

महिला का कहना है कि युवक 9वीं शादी करने के लिए उससे तलाक लेने की फिराक में है.

आजमगढ़ जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने खाड़ी देश में रहकर ऑनलाइन आठवीं शादी कर ली. यही नहीं शादी के बाद घर आया और पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने लगा. और 8वीं पत्नी को भी तलाक देने के फिराक में है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब आरोपी खाड़ी देश फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें 👉  'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला ने एसपी कार्यालय पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति सात शादियां पहले ही कर चुका था. आठवीं शादी उसने ब्रूनेई से 2018 में ऑनलाइन की. अब वह 9वीं शादी करने के लिए उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है. पीड़िता का कहना है कि इस संबंध में उसने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस उसे गुमराह कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  हैरान कर देने वाली घटना: चारा मशीन से तीन टुकड़ों में कटने के बाद भी सर्प ने युवती को काटकर दी मौत

 

 

 

 

इसी का फायदा उठाते हुए उसका पति फिर से एक सप्ताह पहले ब्रुनेई भाग गया और पुलिस उसको नहीं पकड़ सकी. महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसे मुकदमा वापस लेने के लिए आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस संबंध में पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का मांग की है. मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.