दो सगी बहनों संग आपत्तिजनक हाल में था शख्स, इतने में पहुंचा एक का पति; हैरान कर देगी ये मर्डर मिस्ट्री

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश में कौशांबी के एक युवक की हत्या और कुएं में मिले सड़े गले शव का पुलिस ने हैरतंगेज खुलासा किया है. मृतक की पहचान डोडापुर गांव के रहने वाले श्रवण कुमार के रूप में हुई है.

इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके जीजा को अरेस्ट किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि श्रवण के महिला और उसकी बहन के साथ अवैध संबंध थे. वारदात के वक्त वह इन दोनों बहनों के साथ आपत्तिजनक हालत में था.

उसी समय मौके पर पहुंचे एक बहन के पति ने उसे रंगे हाथ पकड़ा और अपनी साली के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया था. कौशांबी एसपी राजेश कुमार के मुताबिक श्रवण 2 अप्रैल से ही लापता था. काफी तलाश के बाद भी जब उसकी कोई खबर नहीं मिली तो उसके भाई गौतम बुद्ध ने 9 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई. इसी दौरान 14 अप्रैल को कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव के जंगल में एक पुराने कुएं से उसका शव बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें 👉  स्टंटबाजो पर चला खाकी का चाबुक,स्टंटबाजी करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर कार को किया सीज

शादीशुदा हैं दोनों बहनें

पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद अब पूरे मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों महिला और उसके जीजा को अरेस्ट किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी राजेश कुमार के मुताबिक श्रवण के अवैध संबंध दो सगी बहनों के साथ थे. यह दोनों बहनें शादीशुदा हैं. वारदात के दिन उसने इन दोनों महिलाओं को फोन कर मिलने के लिए जंगल में बुलाया. संयोग से उस समय एक बहन का पति रमेश भी अपनी ससुराल आया था और उसने इनकी बातचीत को सुन लिया था.

यह भी पढ़ें 👉  गंगनगहर में बही जूते की जोड़ी, व्यापारी ने गंगनहर में लगाई छलांग, डूबकर लापता हुए व्यापारी की तलाश के लिए चला सर्च अभियान

रंगे हाथ पकड़ा तो घोंट दिया गला

इस बातचीत के बाद जब दोनों बहनें श्रवण से मिलने के लिए निकलीं तो रमेश भी पीछा करता हुआ पहुंच गया. जहां उसने अपनी पत्नी और साली को श्रवण के साथ आपत्तिजनक हाल में रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी रमेश ने श्रवण को दबोच लिया और फिर अपनी साली के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया. वारदात के दौरान आरोपी की पत्नी मौके से भाग गई थी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नकली बंदूक से दहशत फैलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार, नकली टाय गन को हवा में लहराकर प्रदर्शन

पकड़े गए आरोपी

ऐसे में आरोपी और उसकी साली ने शव को घसीट कर कुएं में डाल दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच हुई तो श्रवण के मोबाइल फोन से आखिरी बातचीत आरोपी महिला से होती पायी गई. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी रमेश को भी दबोच लिया.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad