समधी के साथ फरार समधन पहुंची थाने, कहा ‘पति नहीं पसंद, अब समधी के साथ ही रहूंगी’

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के बदायूं में रहने वाली ममता अपने समधी शैलेंद्र के साथ 11 अप्रैल को भाग गई थी. जिसके बाद महिला के पति सुनिल कुमार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. अब अचानक 19 अप्रैल को महिला ने खुद स्थानीय पुलिस स्टेशन दातागंज कोलवाली में पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है.

शराब पीकर मारता था पति

महिला का आरोप है कि उनका पति सुनिल शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता था. इसके अलावा वह महिला पर हमेशा शक किया करता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इसलिए अब वह उनके साथ नहीं रहना चाहती हैं. उनका कहना है कि वह अब अपने समधी के साथ ही रहेंगी.

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर : बुलट बाइक सवार दरोगा को पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में दरोगा की हुई मौत

बिना मरजी के हुई थी शादी

ममता का कहना है कि 15 साल की छोटी सी उम्र में बिना उनकी मरजी के सुनिल कुमार के साथ उनकी शादी हुई थी. वह इस शादी से खुश नहीं हैं. जब उनकी शादी हो रही थी, तब उनके पिता और भाई भी इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि सुनिल पहले से शादीशुदा था और शराबी भी था.

पति के डर से भागी थी महिला?

ममता ने सुनिल पर यह भी आरोप लगाया है कि 11 अप्रैल को जिस दिन वह कथित तौर पर भागने वाली थी. उसे पहले उनके पति ने उन्हें धमकी दी थी कि यदि महिला अपने समधी का साथ नहीं छोड़ती, तो वह उनके साथ बुरा करेंगे. ममता का कहना है कि वह डर गई थीं, जिस वजह से वह अपने बच्चों और समधी को लेकर अपने मुहबोले भाई के घर चली गई थीं और इतने दिनों से वही रह रही थीं.

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर : बुलट बाइक सवार दरोगा को पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में दरोगा की हुई मौत

पत्ति का आरोप तीन बार पहले भी की भागने की कोशिश

महिला के पति सुनील ने महिला के सभी आरोपों को नकार दिया है. उनका कहना है कि “मैं पेशे से एक ट्रक ड्राइवर हूं. काम के सिलसिले में हमेशा घर से बाहर ही रहता हूं. घर सिर्फ महीने में 1 से 2 दिनों के लिए आता हूं. ऐसे में मैं मारपीट कैसे कर सकता हूं”. सुनील अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कई साल से समधी के साथ गैर संबंध थे. वह इससे पहले भी तीन बार घर से भागने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन बार-बार पकड़ी जाती थीं. महिला के दामाद गौरव ने भी कहा है कि उनके पिता और सास का गैर संबंध था. इसके वजह से उनके माता-पिता अलग रहने लगे थे.