राजू अनेजा, लाल कुआं। क्षेत्रवासियों को घरेलू गैस की हो रही किल्लत को देखते हुए चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लॉटनी ने सुरुचि गैस एजेंसी के माध्यम से एक वाहन सिर्फ लाल कुआं में घरेलू गैस की होम डिलीवरी देने के लिए संचालित किया गया। जो की घर-घर जाकर लालकुआं नगर क्षेत्र में गैस वितरण करेगा। पूरी जानकारी देते हुए चेयरमैन लॉटनी ने बताया कि नगर पंचायत में अपना पदभार संभालने के बाद लंबे समय से लाल कुआं वासियो को घरेलू गैस की होम डिलीवरी न होने की शिकायत मिल रही थी उक्त समस्या का प्राथमिकता के साथ समाधान करते हुए सुरुचि गैस एजेंसी के माध्यम से लाल कुआं वासियो को घरेलू गैस की होम डिलीवरी के लिए एक छोटा हाथी वाहन संचालित किया गया है अब सभी नगरवासीयो को यह सुविधा प्राप्त हो इसके लिए गैस बुकिंग करने के पश्चात दूरभाष संख्या 9058961625 पर कॉल कर अपना पता बता सकते हैं। इधर क्षेत्र में घरेलू गैस की होम डिलीवरी की समस्या का समाधान होने पर क्षेत्रवासियों ने चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लॉटनी आभार प्रकट करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा व्यक्त की।











