स्कूटी स्वामी देखता रह गया और दुकान से स्कूटी उड़ा ले गया चोर, घटना सीसीटीवी में कैद
लालकुआं। यहां मुख्य बाजार स्थित जनरल स्टोर स्वामी की दुकान के सामने खड़ी स्कूटी को भरी दोपहरी अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी फोटो नगर के तमाम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी। कोतवाली पुलिस ने स्कूटी चोर की तलाश में आसपास के नगरों को पुलिस टीम भेजी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मुख्य बाजार वार्ड नंबर 6 स्थित ओम इंटरप्राइजेज के स्वामी अतुल अग्रवाल की स्कूटी संख्या:- यूके 04 आर -92 51 गुरुवार की दोपहर उनकी दुकान के सामने खड़ी थी कि अचानक सबके सामने नीली टी-शर्ट पहने और भगवा रंग का अंगोछा डालें युवक आया और स्कूटी को स्टार्ट कर कोतवाली चौराहे की ओर को रफूचक्कर हो गया। जिस समय उक्त अज्ञात युवक स्कूटी को स्टार्ट कर रहा था उसकी इस हरकत को दुकान स्वामी अतुल अग्रवाल स्वयं देख रहे थे। पहले उन्होंने समझा कि उक्त युवक मजाक कर रहा है जब तक कि बहुत समझ पाते तब तक वह स्कूटी को लेकर चंपत हो गया।
यह भी पढ़े 👉 बिन्दुखत्ता स्थित वाटर पार्क में लालकुआं की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
स्कूटी स्वामी के शोर मचाने के बाद आसपास के व्यापारियों ने भी शोरगुल किया और दूसरे वाहनों से उक्त चोर का पीछा करने का प्रयास किया, परंतु तब तक वह आंखों से ओझल हो चुका था। सरेआम हुई उक्त चोरी की घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घटना की बारीकी से जांच की। तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि स्कूटी लेकर भागे युवक की तलाश में उन्होंने आसपास के शहरों को पुलिस पार्टी रवाना की है, जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।