दूसरी सबसे महंगी लीग बनी महिला आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग आस-पास भी नहीं

खबर शेयर करें -

महिला आईपीएल 2023 की मीडिया राइट्स वायकॉम 18 ने अपने नाम किया. वायकॉम 18 ने महिला आईपीएल की मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह हर मैच के लिए वह बीसीसीआई को 7.09 करोड़ रुपये देगा. वायकोम ने ये राइट्स अगले 5 साल के लिए खरीदा है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. वायकॉम 18 अगले पांच सालों (2023-2027) तक के लिए बीसीसीआई को 951 करोड़ रुपये देगा.

महिला आईपीएल के एक मैच से बीसीसीआई कमाई

मेन्स आईपीएल की तरह ही बीसीसीआई महिला आईपीएल से भी मालामाल हो गई है. महिला आईपीएल की हर मैच से बीसीसीआई को 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी. इससे बीसीसीआई की खाते में भारी-भरकम रकम रकम आएगी. अगर महिला आईपीएल की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग से करे तो यह रकम काफी ज्यादा है. पाकिस्तान सुपर लीग की कमाई महिला आईपीएल से लगभग आधा है. महिला आईपीएल के एक मैच से बीसीसीआई 7.09 करोड़ रुपए कमाएगी, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच की कमाई महज 2.44 करोड़ रुपए है.

सोशल मीडिया पर फैंस ने PSL का बनाया मजाक

इसके अलावा महिला आईपीएल की कमाई पाकिस्तान सुपर लीग से तकरीबन 5 गुणा अधिक है. बहरहाल, विमेंस आईपीएल मीडिया राइट्स बिकने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है. यही नहीं फैंस पाकिस्तान सुपर लीग और वीमेंस आईपीएल की तुलना कर पीसीबी का मजाक बना रहे हैं. बता दें कि महिला आईपीएल मार्च में खेला जाएगा. इसमें कुल 5 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेगी. फैंस इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad