70 दिन में छूट गया सात जन्मों का साथ, पत्नी के सामने ही दरिंदो ने कानपुर के शुभम का बेरहमी के साथ किया कत्ल

In 70 days, the companionship of seven lives was lost, the brutes brutally murdered Shubham of Kanpur in front of his wif

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, कानपुर।सात जन्मों तक का साथ निभाने का वायदा करने वाले नवदंपति के रिश्तों की डोर 70 दिन में ही टूट गई। आतंकियों के सामने पत्नी ऐशन्या अपने सुहाग को बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकी। पति शुभम को छोड़ने के लिए हाथ जोड़े लेकिन दहशत के कारण मुंह से शब्द न निकल सके। आंखों के सामने पति की गोली मारकर हत्या देख आंखें फटी की फटी रह गईं। शुभम की हत्या के बाद से ऐशन्या और मां सीमा बदहवास हैं। दो महीने दस दिन बाद भी ऐशन्या के हाथों की मेहंदी अभी तक नहीं मिटी थी। पिता संजय और वहां मौजूद अन्य परिजन लगातार उन लोगों को हिम्मत दे रहे हैं। आर्मी के अधिकारियों ने श्रीनगर में एक होटल में मौजूद परिवार को पूरी मदद का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम के पिता और पूरा परिवार इस समय श्रीनगर के एक होटल में पुलिस और सेना की सुरक्षा में है। पिता डॉ. संजय द्विवेदी ने बताया कि उनके पास सेना के एक मेजर का फोन आया। कुछ देर के बाद मेजर वहां पहुंच गए। उनसे पूरी बात हुई। उन्होंने मेजर से कहा कि उनके बेटे की लाश जल्दी दिला दीजिए, जिससे हम अपने घर जाकर अंतिम संस्कार कर सकें। डॉ. संजय ने कानपुर के डीएम को भी फोन कर बेटे का शव जल्द से जल्द शहर लाने का इंतजाम कराने की अपील की। जिलाधिकारी ने जल्द-जल्द से इंतजाम कराने का आश्वसान दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भी उनके पास फोन आया था। उन्होंने पूरी जानकारी ली और हर संभव सहायता की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, जिम्मेदारी में हुए फेरबदल

सीमेंट कारोबारी पिता संजय के साथ शुभम संभाल रहा था कारोबार
मूलरूप से महाराजपुर थानाक्षेत्र के हाथीपुर के रघुवीर नगर निवासी संजय द्विवेदी का सीमेंट का कारोबार है। संजय ट्रेडर्स के नाम से फर्म और ऑफिस कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित है। कारोबारी संजय द्विवेदी ने 2023 में श्याम नगर स्थित ड्रीमलैंड अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं। परिवार में इकलौता बेटा शुभम द्विवेदी (31) पिता के साथ कारोबार संभाल रहा था। वहीं बेटी आरती की पी रोड में शुभम दुबे से शादी हो चुकी है। डाॅ. संजय की पत्नी सीमा द्विवेदी गृहिणी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार

 

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad