सिपाहियों ने अपने ही एएसपी की बीच सड़क करी जमकर धुनाई, दांतो से भी काटा

खबर शेयर करें -

भोपाल : मध्य प्रदेश से एक अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है। यहां नशे में सिपाहियों ने अपने ही एएसपी को ही बीच सड़क पीट डाला। सिपाहियों ने उन्हें दांत से काटा भी और एएसपी की पत्नी को भी धक्का दे दिया। तीनों सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

भोपाल के एएसपी बीएम शाक्य परिवार के साथ राजधानी भोपाल के रेडियो कॉलोनी में रहते हैं। वह डायल 100 मुख्यालय के वर्कशॉप शाखा में कार्यरत हैं। रविवार रात करीब 11:40 बजे वह वर्धमान सिटी में स्थित अपने साढ़ू भाई के घर से परिवार संग सरकारी गाड़ी से घर लौट रहे थे। इस दौरान डिपो चौराहे पर देसी शराब की दुकान के सामने उन्हें बीच सड़क पर बैरिकेड्स रखे हुए दिखे। सड़क पर कम जगह होने की वजह से वह अपनी गाड़ी से उतर गए और बैरिकेड्स खिसकाने लगे। तभी सामने की सड़क से सिविल ड्रेस में नशे में धुत तीन सिपाही तेज रफ्तार में कार चलाते हुए पहुंचे। रफ्तार तेज होने से कार से एएसपी को हल्की सी टक्कर लग गई।एएसपी ने उन सिपाहियों को सलीके से गाड़ी चलाने की सलाह दी तो वे तीनों एएसपी पर ही भड़क उठे। तीनों सिपाहियों ने एएसपी से बदसलूकी शुरू कर दी और धमकी दी। विवाद बढ़ने पर नशे में धुत तीनों सिपाहियों ने मारपीट शुरू कर दी। एक सिपाही ने तो एसएसपी की हाथ की अंगुली को दांत से काट लिया, जबकि दूसरे ने उनके कंधे पर हमला किया और तीसरे ने एससपी को तीन-चार चांटे भी जड़ दिए। इसी बीच एएसपी शाक्य की पत्नी ने जब गाड़ी से उतरकर बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनका भी हाथ पकड़कर सिपाहियों ने धक्का मार दिया।
यह भी पढ़े 👉 कई शुभ संयोग लेकर आ रहा हैं आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा काफी फलदायक
TT नगर पुलिस ने एडिशनल SP की शिकायत पर तीनों आरोपी कॉन्स्टेबल विनोद पाराशर (ट्रैफिक), अनिल जाट (DRP) और 25वीं बटॉलियन के SAF अवधेश चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनमें से अनिल पहले से निलंबित चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, आरोपी फरार

3 में से एक आरक्षक है सस्पेंड

पुलिस के अनुसार 3 कॉन्स्टेबल में से एक विनोद पराशर ट्रैफिक पुलिस में है, जबकि दूसरा अनिल जाट जिला पुलिस बल में है। वह अभी सस्पेंड चल रहा है। तीसरा सिपाही अवधेश चौधरी 25वीं बटालियन SAF में तैनात है। तीनों दोस्त हैं। कॉन्स्टेबल विनोद पराशर छुट्‌टी पर घर जा रहा था। उसे छोड़ने के लिए अनिल और अवधेश साथ जा रहे थे। विनोद और अनिल नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहते हैं। पुलिस ने बताया, आरोपी अनिल जाट को 2019 में देह व्यापार के एक रेड में पकड़ा गया था। टीम ने कोलार में एक स्पा से 23 आरोपियों को पकड़ा था। इसमें एक आरोपी अनिल था। उसके बाद से वह सस्पेंड है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  जमीन में मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर कपड़ा व्यापारी को लगाया करोड़ों का चुना, पुरखों की जमीन भी हड़पी,सात लोगो पर मुकदमा दर्ज