अतीक अहमद के बेटे अशद के एनकाउंटर पर सपा की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

खबर शेयर करें -

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे असद अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी में मार गिराया. इस दौरान उसके पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए.

एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार इस एनकाउंट को अपनी उपलब्धि बता रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने इसकी आलोचना की है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि एनकाउंटर न्याय नहीं होता है.

इस एनकाउंटर के बारे में झांसी पुलिस ने कहा कि 24 फरवरी को थाना घूमनगंज क्षेत्रांतर्गत उमेशपाल सहित उनके दो पुलिस सुरक्षाकर्मियों के दिन-दहाड़े हत्या करने में वॉन्टेड 5- 5 लाख रूपए के पुरस्कार घोषित अपराधी असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन को 13 अप्रैल 2023 को एसटीएफ की टीम द्वारा साहसिक पुलिस मुठभेड़ में परीक्षा बांध थाना क्षेत्र बड़ागांव, जनपद झांसी के पास मार गिराया गया है. दोनों अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार- ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर और वाल्थर पी-88 पिस्टल 7.63 बोर बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता भाजपा मंडल की कार्यकारिणी हुई घोषित:- इन नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी

संजय निषाद की प्रतिक्रिया?
इसके साथ ही झांसी के कलेक्टर रवींद्र कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि प्रीच्छा के पास एसटीएफ़ ने दो लोगों को मारा है. जांच जारी है. असद अहमद के मारे जाने पर योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार को बधाई दूंगा. डीएसपी और STF को बधाई दूंगा. हमारी सरकार की नीति है प्रदेश को माफ़िया मुक्त बनाना, भयमुक्त बनाना.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, “असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए.”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

बता दें कि असद और शूटर गुलाम दोनों ही उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे. उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को हुई थी.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad